[ad_1]
Last Updated:
WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में कायरन पोलार्ड और चाडविक वाल्टन के तूफान में इंग्लैंड की चुनौती खाक की तरह उड़ गई. मेजबा इंग्लैंड चैंपियंस के लिए समित पटेल ने फिफ्टी जरूर बनाई लेकिन इससे सिर्फ हार का…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- इंग्लैंड की वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में दूसरी हार.
- वेस्टइंडीज चैंपियंस ने इंग्लैंड चैंपियंस को 10 रन से हराया.
- विकेटकीपर बैटर चाडविक वाल्टन ने बनाए 83 रन.
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में मंगलवार को पांचवां मैच खेला गया. नॉर्थम्पटन में खेले गए इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड चैंपियंस के सामने वेस्टइंडीज चैंपियंस की टीम थी. वेस्टइंडीज की टीम ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 164 रन बनाए. उसकी ओर से विकेटकीपर बैटर चाडविक वाल्टन ने सबसे अधिक 83 रन बनाए. उन्होंने 50 गेंद की अपनी पारी में 8 चौके और 5 छक्के लगाए. कायरन पोलार्ड ने 16 गेंद में 30 रन की शानदार पारी खेली. कप्तान क्रिस गेल (19 गेंद में 21) ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. बाकी बैटर टीम को ज्यादा सहयोग नहीं दे पाए. ड्वेन स्मिथ और एश्ले नर्स का खाता नहीं खुला. ड्वेन ब्रावो (1), लेंडल सिमंस (4) और विलियम्स पर्किंस (5) कब आए और कब चले गए, पता ही नहीं चला.
छठे नंबर पर बैटिंग करने आए समित पटेल ने 36 गेंद में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए. उन्होंने इस पारी के दौरान रवि बोपारा (24) के साथ 40 और टिम एंब्रोस के साथ 49 रन की साझेदारी कर अपनी टीम की जीत की उम्मीद बनाए रखी. जब 16वें ओवर में टीम का स्कोर 108 रन था तब समित पटेल आउट हो गए.
समित पटेल के आउट होने के बाद टिम एंब्रोस (18) और लियाम प्लंकेट (12) ने इंग्लैंड को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. इंग्लैंड निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 154 रन ही बना सका. वेस्टइंडीज चैंपियंस के लिए फिदेल एडवर्ड्स ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें
[ad_2]
Source link