[ad_1]
Last Updated:
Early Sleeping For Weight Loss: अगर आप रोज जल्दी सो जाएंगे, तो इससे वेट लॉस में मदद मिल सकती है. कई रिसर्च में नींद और मोटापे के बीच कनेक्शन सामने आया है. अच्छी नींद से हार्मोनल बैलेंस ठीक रहता है, जिससे फैट कम…और पढ़ें

रात को जल्दी सोने से वजन कम हो सकता है.
हाइलाइट्स
- जल्दी सोने से भूख बढ़ाने वाले हार्मोन घ्रेलिन का प्रभाव कम होता है.
- अच्छी नींद से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और फैट बर्निंग बेहतर होती है.
- देर रात खाने और अनहेल्दी स्नैकिंग की आदत जल्दी सोने से रुक जाती है.
कई रिसर्च बताती हैं कि जब हम देर से सोते हैं या नींद पूरी नहीं होती, तो शरीर में हॉर्मोनल असंतुलन हो जाता है. खासकर लेप्टिन और घ्रेलिन नामक हार्मोन का संतुलन बिगड़ जाता है. ये दोनों हार्मोन भूख से जुड़े होते हैं. जल्दी सोने और अच्छी नींद लेने से ये हार्मोन बैलेंस रहते हैं, जिससे हमें ओवरईटिंग से बचाव होता है और वजन नहीं बढ़ता है. रात को जल्दी सोने और पर्याप्त नींद लेने से शरीर का मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है. अच्छी नींद लेने वाला शरीर दिनभर ज्यादा एनर्जी खर्च करता है और कैलोरीज भी ज्यादा बर्न होती हैं. यही कारण है कि नींद को वजन घटाने का सीक्रेट फॉर्मूला माना जाता है.
नींद के दौरान शरीर खुद को रिपेयर करता है. यह समय टिशू रिकवरी, मसल बिल्डिंग और फैट ब्रेकडाउन के लिए बेहद अहम होता है. अगर आप पर्याप्त नींद नहीं लेते हैं तो ये प्रक्रियाएं बाधित हो जाती हैं और शरीर में फैट जमा होने लगता है. एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि नींद वजन घटाने का अहम हिस्सा है. अगर आप खाने, एक्सरसाइज और पानी के साथ-साथ नींद का भी ख्याल रखें, तो वजन घटाना आसान हो जाता है. कम नींद लेने वाला व्यक्ति अक्सर थका-थका रहता है और वर्कआउट करने का मन नहीं करता. आप रात को 10 बजे तक सो जाएं और 7-8 घंटे की पर्याप्त नींद लें, तो वेट लॉस में मदद मिल सकती है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
[ad_2]
Source link