Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

WhatsApp ने लाॅन्च किए 4 नए धांसू फीचर्स, काॅल से लेकर चैटिंग तक, सबमें मिलेगा नया एक्सपीरियंस

नई दिल्ली. मेटा के ओनरशिप वाले पर्सनल मैसेजिंग ऐप वाट्सऐप (WhatsApp) ने अपने यूजर्स के लिए चार नए फीचर्स रोलआउट किए हैं. इन फीचर्स का उद्देश्य यूजर्स के लिए वीडियो और ऑडियो कॉलिंग अनुभव को बेहतर बनाना है. यह अपडेट न केवल मोबाइल यूजर्स बल्कि डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी जारी किए गए हैं. WhatsApp ने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से इन नए फीचर्स की जानकारी दी है.

कंपनी ने यह भी साझा किया है कि प्लेटफॉर्म से अब तक करीब 200 करोड़ कॉल्स की जा चुकी हैं. आइए जानते हैं इन शानदार फीचर्स के बारे में विस्तार से…

1. ग्रुप कॉल में सीक्रेट सरप्राइज का फीचर
वाट्सऐप ने ग्रुप कॉलिंग के लिए एक खास फीचर पेश किया है. अब यूजर ग्रुप कॉल में सीक्रेट सरप्राइज देने के लिए सेलेक्टेड लोगों को चुपके से जोड़ सकते हैं. इस तरह आप किसी खास मौके पर किसी को वाट्सऐप काॅल पर कनेक्ट कर सरप्राइज दे सकते हैं. यह फीचर तब उपयोगी होगा जब आप किसी के लिए सरप्राइज पार्टी या गिफ्ट प्लान कर रहे हों.

2. वीडियो कॉलिंग में नाइट मोड और नए इफेक्ट्स
वाट्सऐप ने वीडियो कॉलिंग के लिए नाइट मोड और कई नए इफेक्ट्स जोड़े हैं, जो कॉलिंग अनुभव को बेहतरीन बनाएंगे. नाइट मोड की मदद से यूजर कम रोशनी में भी बेहतर वीडियो क्वालिटी का अनुभव कर सकेंगे. वीडियो कॉलिंग में पपी ईयर, माइक्रोफोन, और अंडरवाटर जैसे इफेक्ट्स भी जोड़े गए हैं. 1:1 और ग्रुप कॉलिंग में हायर रेजोल्यूशन वीडियो क्वालिटी की सुविधा दी जा रही है, जिससे वीडियो कॉल के दौरान शानदार पिक्चर क्वालिटी मिलेगी.

3. डेस्कटॉप कॉलिंग फीचर्स में सुधार
डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी वाट्सऐप कॉलिंग अनुभव को आसान बनाने के लिए कुछ नए बदलाव किए हैं. अब डेस्कटॉप यूजर्स सीधे नंबर डायल कर काॅल लगा सकते हैं. ऐप के कॉल टैब पर क्लिक करके कॉलिंग शुरू की जा सकेगी. इसके साथ ही, कॉल लिंक क्रिएट करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

4. टाइपिंग इंडिकेटर में सुधार
चैटिंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए वाट्सऐप ने नया टाइपिंग इंडिकेटर फीचर जोड़ा है. यह फीचर रियल-टाइम चैटिंग को और अधिक सहज बनाएगा. अब यूजर्स देख पाएंगे कि चैट में कौन टाइप कर रहा है. ग्रुप चैट्स में, मैसेज टाइप करने वाले यूजर्स की प्रोफाइल पिक्चर भी दिखाई देगी, जिससे सही मैसेज पर रिप्लाई करना आसान होगा. मौजूदा टाइपिंग विजुअल्स को इस नए फीचर से रिप्लेस कर दिया जाएगा.

Tags: Whatsapp, WhatsApp Features, Whatsapp update

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment