[ad_1]
Last Updated:
WhatsApp New Feature: अब वाट्सऐप इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. वाट्सऐप में एक ऐसा कमाल का फीचर जोड़ दिया है, जिससे अब ग्रुप चैट्स में टाइपिंग का झंझट खत्म होने वाला है.

Whatsapp में आया धांसू फीचर
हाइलाइट्स
- WhatsApp ने पेश किया हैंड्स फ्री चैटिंग टूल.
- अब ग्रुप चैट्स में टाइपिंग का झंझट खत्म.
- नया फीचर Android और iOS दोनों पर उपलब्ध.
WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप (WhatsApp) एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. चाहे फैमिली हो या ऑफिस का कामकाज, यह हर जगह कॉन्टैक्ट करने का साधन बन चुका है. यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जोड़ती रहती है. अब वाट्सऐप ने यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है. अब ग्रुप चैट्स में टाइपिंग का झंझट खत्म होने वाला है. इससे बातचीत और भी आसान और मजेदार होने वाली है.
अब सिर्फ टेक्स्ट पर निर्भर नहीं रहना होगा. ये नया बदलाव बातचीत को और भी ज़्यादा नेचुरल, मजेदार और आसान बना देगा, वो भी बिना टाइपिंग के झंझट के. यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो ग्रुप में लंबी-लंबी बातें टाइप करने से बचना चाहते हैं. आप किसी ग्रुप में रियल टाइम में अपनी बातचीत शुरू कर सकते हैं. आसान भाषा में कहें तो बिना कॉल किए सीधे ग्रुप में लाइव वॉइस चैट शुरू की जा सकती है.
सभी ग्रुप में उपलब्ध
पहले ये फीचर केवल बड़े ग्रुप्स के लिए लाया गया था, लेकिन अब इसे सभी ग्रुप साइज के लिए रिलीज कर दिया है. चाहे ग्रुप में 3 लोग हो या फिर 300 लोग.
Android और iOS दोनों को मिल रहा नया अपडेट
यह फीचर धीरे-धीरे सभी डिवाइस पर रोल आउट किया जा रहा है. वाट्सऐप का नया फीचर Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर काम करेगा.
बॉइस नोट्स से है बिल्कुल अलग
अगर आप सोच रहे है कि यह वॉइस चैट फीचर सिर्फ वॉइस नोट जैसा है तो आप गलत हैं. यह नया फीचर वॉइस नोट्स से अलग है. वॉइस नोट्स वनवे मैसेजिंग होती है, वहीं वॉयस चैट एक लाइव और इंटरैक्टिव अनुभव देता है.
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ें
[ad_2]
Source link