Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Microsoft 14 अक्टूबर 2025 को विंडोज 10 का सपोर्ट बंद करेगा. यूजर्स को सिक्योरिटी के लिए विंडोज 11 पर शिफ्ट होना होगा, नया कंप्यूटर होने पर फ्री अपग्रेड संभव है.

Windows 10 सपोर्ट खत्म, Windows 11 में फ्री अपग्रेड ऐसे करें

विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का सफर जल्‍द ही खत्म हो रहा है. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने घोषणा की है कि 14 अक्टूबर, 2025 को वह विंडोज 10 को सपोर्ट देना बंद कर देगी. ऐसे में जो भी यूजर अपडेट पाना चाहते हैं, उन्‍हें व‍िंडोज 11 ऑपरेट‍िंग स‍िस्‍टम पर श‍िफ्ट होना पड़ेगा. इस ऑपरेट‍िंग स‍िस्‍टम के बंद होने का मतलब है कि आपके कंप्यूटर को वायरस, हैकर्स और दूसरे साइबर खतरों से बचाने के लिए अब नए सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलेंगे. इसके अलावा विंडोज 10 में अब कोई नए फीचर्स या सुधार नहीं आएंगे. साथ ही सिक्योरिटी अपडेट न मिलने से आपका कंप्यूटर हैकिंग के लिए आसान निशाना बन सकता है.

ऐसे में आपके ल‍िए एक आसान विकल्‍प है व‍िंडोज 11 पर श‍िफ्ट होना. खुशखबरी यह है कि अगर आपका कंप्यूटर नया है (लगभग पिछले 5-6 साल के अंदर का), तो आप मुफ्त में विंडोज 11 में अपग्रेड कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप फ्री में व‍िंडोज 11 पर कैसे श‍िफ्ट कर सकते हैं.

Deepika Sharma

दीपिका शर्मा प‍िछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ें

दीपिका शर्मा प‍िछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

Windows 10 सपोर्ट खत्म, Windows 11 में फ्री अपग्रेड ऐसे करें

img

QR स्कैन करें, डाउनलोड करें News18 ऐपया वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment