Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

आईसीसी ने वूमेंस क्रिकेट की ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है. भारत की दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे इंटरनेशनल की महिला ऑलराउंडर रैंकिंग में 5वें नंबर पर पहुंच गई है.

Women’s ODI Ranking: दीप्ति शर्मा पांचवें स्थान पर पहुंची, स्मति मंधाना दूसरे नंबर पर

आईसीसी ने वूमेंस क्रिकेट की रैंकिंग जारी कर दी है.

हाइलाइट्स

  • आईसीसी ने महिला वनडे रैंकिंग जारी कर दी है.
  • दीप्ति शर्मा वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंची.
  • स्मृति मंधाना वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं.

नई दिल्ली. आईसीसी ने वूमेंस क्रिकेट की ताजा वनडे रैंकिंग जारी कर दी है. भारत की दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे इंटरनेशनल की नवीनतम महिला ऑलराउंडर रैंकिंग में न्यूजीलैंड की अमेलिया केर को पछाड़कर एक स्थान के फायदे से शीर्ष पांच में पहुंच गई. वनडे इंटरनेशनल बैटिंग रैंकिंग में भारत की एक खिलाड़ी सिर्फ स्मृति मंधाना है.

वनडे इंटरनेशनल में भारत की 27 साल की ऑलराउंडर दीप्ति 344 अंक के साथ पांचवें स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की एश्लेग गार्डनर पहले स्थान पर काबिज हैं. दीप्ति टी20 ऑलराउंडर की रैंकिंग में तीसरे जबकि वनडे इंटरनेशनल गेंदबाजों की रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं.

PAK vs NZ: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच जल्द शुरू होगी टी20 सीरीज, मिचेल सैंटनर नहीं होंगे कप्तान

श्रीलंका की शीर्ष ऑलराउंडर चामरी अटापट्टू न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में खत्म सीरीज के बाद दो स्थान के फायदे से ऑस्ट्रेलिया की अनाबेल सदरलैंड के साथ संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर है. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीती थी जिसमें अटापट्टू ने 25 रन बनाने के अलावा तीन विकेट चटकाए थे.

रोहित शर्मा, विराट कोहली 7 तारीख को मैदान पर दिखेंगे, 40 ओवर का मैच खेलेंगे, कैसे देख पाएंगे लाइव?

स्मृति मंधाना टॉप 2 में

वनडे इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में स्मृति मंधाना शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय हैं. वह दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. नैट स्किवर ब्रंट तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने अटापट्टू को पछाड़ा. गेंदबाजी की बात करें तो भारत की दीप्ति शर्मा चौथे स्थान पर है.

homecricket

ODI Ranking: दीप्ति शर्मा पांचवें स्थान पर पहुंची, स्मति मंधाना दूसरे नंबर पर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment