Search for:

[ad_1]

नई दिल्ली. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. करियर की पहली हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन के ट्रेलर में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में फिल्म में आलिया को देखने के लिए उनके फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल दो गुना हो गया. फिल्म में आलिया केया धवन नाम की महिला की भूमिका में नजर आने वाली हैं, जो बर्बादी फैलाना चाहती है.

अपने अब तक के एक्टिंग करियर में आलिया भट्ट ने हाई वे, राजी, ब्रह्मास्त्र और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में एक्ट्रेस ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया था. अब एक्ट्रेस अपनी हॉलीवुड फिल्म में अपने विलेन के किरदार को लेकर सुर्खियों में हैं. फेमिना के जुलाई कवर पेज पर आलिया भट्ट का जलवा दिखाई देगा , इस दौरान उन्होंने अपनी बातचीत में अपनी लाइफ, अपने फ्यूचर गोल्स और अपने विलेन के किरदार के बारे में काफी कुछ बताया है.

इन 5 फिल्मों ने 2023 में की ताबड़तोड़ कमाई, कुछ तो विवादों के बाद भी कमा गई करोड़ों, मेकर्स हुए मालामाल

अपने किरदार के बारे में बारीकी से सोचती हूं
अपने इंटरव्यू में अपने अलग-अलग किरदारों के बारे में बात करते हुए, आलिया ने बताया, किसी भी एक्टर के लिए अपने काम से मिली सराहना बहुत अहम चीज है. कम से कम मेरे लिए तो, क्योंकि, अगर मैं स्थिति के प्रति सहानुभूति नहीं रखती , तो मैं अपने काम के लिए सोच ही नहीं बना सकती. मैं अपने हर किरदार के प्रति सहानुभूति रखती हूं और अपने दिमाग में एक कहानी बनाती हूं, मेरी इमेजीनेशन बहुत तेज है, इसलिए मैंने स्क्रिप्ट में जो जानकारी पढ़ी है और किरदार के बारे में जो महसूस किया है, उसके आधार पर मैं अपने दिमाग में ही उस किरदार की दुनिया बना लेती हूं और मैं उसके बारे में सोचती रहती हूं कैसे इस और ज्यादा बेस्ट बनाया जा सकता है.’

आलिया भट्ट ने विलेन बनकर की हॉलीवुड में एंट्री
आलिया भट्ट ने अपने अब तक के एक्टिंग करियर में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया है. लेकिन हॉलीवुड में एंट्री उन्होंने विलेन बनकर ली है. आलिया भट्ट अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म में ही एक्शन के साथ-साथ धांसू विलेन बनकर लोगों का दिल जीतने वाली हैं. फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन के ट्रेलर में भी आलिया भट्ट के खतरनाक इरादे और हाथ में बंदूक थामे देख फैंस हैरान रह गए. वही दूसरी ओर जान गैल गैडोट फिल्म में एक सीक्रेट एजेंट बनी हैं जिनके लिए उनका मिशन ही सबकुछ है, फैमिली दोस्त और किसी तरह का रिश्ता उनके मिशन के सामने कुछ नहीं है.

हार्ट ऑफ स्टोन में आलिया का एक्शन अवतार
आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म का ट्रेलर देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं हैं. वह इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के दमदार डायलॉग और एक्शन अवतार देखने के लिए फैंस की नजरें फिल्म की रिलीज डेट पर टिकी हैं. हार्ट ऑफ स्टोन में गैल गैडोट, आलिया भट्ट के साथ जेनी डॉर्नन भी स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं. हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन 11 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

Tags: Alia Bhatt, Bollywood news, Hollywood movies

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment