Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Woolen Cloth Market : इन जगहों पर सजने लगा गर्म कपड़ों का मार्केट, लुधियाना के ऊनी कपड़े लोगों को आ रहे पसंद

नागौर. राजस्थान के नागौर में कड़ाके की ठंड पड़ने से गर्म कपड़ों का बाजार गुलजार हो गया है. गर्म व ऊनी कपड़े खरीदने के लिए लोग मार्केट में जा रहे हैं. नागौर के मेड़ता सिटी में सबसे अधिक भीड़भाड़ गांधी चौक, प्रिंस टॉकीज के सामने लगे ऊनी वस्त्र बाजार में देखने को मिल रही है, इन जगहों पर सजे बाजार के कारण सुबह से शाम तक रौनक बनी रहती है. सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है, जिसके चलते गर्म कपड़ों की मांग भी बढ़ी है.

दुकानदारों के चेहरे भी खिले
गर्म कपड़ों के मार्केट में जैकेट, स्वेटर, शाल के साथ ही मफलर और टोपी की जमकर खरीदारी लोग कर रहे हैं. बाजार पर आने वालों की संख्या कुछ अधिक रहती है. बिक्री होने से दुकानदारों के चेहरे भी खिले दिखाई दे रहे हैं. हीं तापमान लगातार बढ़ता नजर आ रहा है, सुबह-शाम के साथ अब दिन में भी शीतलहर चलने से ठंड का असर बरकरार है. दिन में निकली तेज धूप में भी सर्दी का असर महसूस हो रहा है.

दूसरे राज्यों से मंगाई जा रहे गर्म कपड़े 
आपको बता दे की गर्म कपड़ों के मार्केट में पंजाब, उत्तर प्रदेश और गुजरात सहित अनेक राज्यों से गर्म कपड़े मांगे जा रहे हैं. यह कपड़े लोगों को भी खूब पसंद आ रहे हैं. खासकर लुधियाना से मंगाए गए ऊनी कपड़े नागौर के लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. युवाओं के लिए भी इस बार चल रहे ट्रेंड के हिसाब से उन्हें कपड़े आए हैं वहीं महिलाओं के लिए भी आकर्षक साड़ियों के कपड़े मार्केट में आए हैं.

तेज सर्दी का असर जारी 
दिन में भी सर्दी का असर बाजार में दिनभर ऊनी कपड़ों की दुकानों पर सुबह से देर रात तक भीड़ नजर आने लगी है. आपको बता दें कि नागौर में कुछ दिनों से शीत लहर चलने से ठिठुरन बढ़ गई. तापमान भी पहली बार सिंगल डिजिट पर पहुंच गया है. रात का तापमान गिरकर 6 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री पहुंच गया है. वहीं, शीतलहर का असर दिन में भी जारी है.

Tags: Local18, Nagaur News, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment