Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

वूमेंस प्रीमियर लीग में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने सामने हुई. इस मुकाबले में आरसीबी ने शानदार जीत दर्ज की. स्मृति मंधाना ने शानदार फिफ्टी जड़ी.

WPL 2025: स्मृति मंधाना की फिफ्टी, RCB ने जीता लगातार दूसरा मैच, बुरी तरह हारी दिल्ली कैपिटल्स

RCB ने जीता लगातार दूसरा मैच.

नई दिल्ली. वूमेंस प्रीमियर लीग में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने सामने हुई. दिल्ली ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बैंगलोर को 142 रन का टारगेट दिया था. जिसे चेज करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 17वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली. आरसीबी की ओर से कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार 81 रन की पारी खेली और टीम को टूर्नामेंट की दूसरी जीत दिलाई.

गेंदबाज रेणुका सिंह और लेग स्पिनर जॉर्जिया वेयरहैम के तीन-तीन विकेट की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने कैपिटल्स को 142 रन पर समेट दिया. रेणुका (23 रन पर तीन विकेट) और जॉर्जिया (25 रन पर तीन विकेट) के अलावा किम गार्थ (19 रन पर दो विकेट) और एकता बिष्ट (35 रन पर दो विकेट) ने भी दो-दो विकेट चटकाए जिससे दिल्ली की टीम 19.3 ओवर में पवेलियन लौट गई.

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए जबकि उनके अलावा सिर्फ सारा ब्राइस (23) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाईं. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही जिसने दूसरी ही गेंद पर शेफाली वर्मा (00) का विकेट गंवा दिया. शेफाली ने रेणुका की गेंद पर मिड ऑफ पर स्मृति मंधाना को आसान कैच थमाया.

अपडेट जारी….

homecricket

WPL 2025: स्मृति मंधाना की फिफ्टी, RCB ने जीता लगातार दूसरा मैच

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment