Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 (Women’s Premier League 2025) की शुरुआत 14 फरवरी से हो रही है. पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. आइए जानते हैं मैच का प्रसारण किस चैनल पर होगा.

WPL 2025: 14 फरवरी से वूमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत, कहां और किस चैनल पर देख पाएंगे लाइव?

14 फरवरी से वूमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत.

नई दिल्ली. वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 (Women’s Premier League 2025) की शुरुआत 14 फरवरी से हो रही है. पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. अगर आप भी टूर्नामेंट में होने वाले सभी मैचों का लुत्फ लाइव उठाना चाहते हैं और आपको यह नहीं पता कि मैच का तुत्फ किस चैनल पर आएगा तो हम आपको आज इसी के बारे में बताने जा रहे हैं.

अगर आप वूमेंस प्रीमियर के मैचों का लुत्फ लाइव देखकर उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए स्पोर्ट्स 18 चैनल पर होगा. वहीं, अगर आप ओटीटी के जरिए मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको जियो सिनेमा एप डाउनलोड करना होगा. जहां आप फ्री में मैच देख पाएंगे. बता दें कि सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे. टॉस 7 बजे होगा.

WPL 2025 के लिए सभी टीमों का स्क्वॉड:

गुजरात टाइटंस: एश्ले गार्डनर (कप्तान), हरलीन देओल, प्रकाशिका नाइक, बेथ मूनी, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा, भारती फुलमाली, लौरा वोलवार्ट, सायाली सचारे, डेनियल गिब्सन, मन्नत कश्यप, शबनम शकील, दयालन हेमलता, मेघना सिंह, सिमरन शेख, डिएंड्रा डॉटिन, फोबे लिचफील्ड, तनुजा कंवर

दिल्ली कैपिटल्स: एलिस कैप्सी, मेग लैनिंग (कप्तान), सारा ब्राइस, एनाबेल सदरलैंड, मिन्नू मणि, शेफाली वर्मा, अरुंधति रेड्डी, एन चरणी, शिखा पांडे, जेमिमा रोड्रिग्स, नंदिनी कश्यप, स्नेहा दीप्ति, जेस जोनासेन, निकी प्रसाद, तानिया भाटिया, मार्चिज़ैन कप्प, राधा यादव, टाइटस साधु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: आशा शोभना जॉय, जोशिता वीजे, ऋचा घोष, डैनी व्याट, कनिका आहूजा, सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, श्रेयांका पाटिल, एलिस पेरी, प्रेमा रावत, स्मृति मंधाना (कप्तान), जॉर्जिया वेयरहैम, राघवी बिष्ट, सोफी डिवाइन, जगरवी पवार, रेणुका सिंह, सोफी मोलिनक्स

यूपी वॉरियर्स: अलाना किंग, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर, एलिसा हीली, ग्रेस हैरिस, श्वेता सेहरावत, अंजलि सरवानी, किरण नवगिरे, सोफी एक्लेस्टोन, अरुशी गोयल, क्रांति गौड़, तहलिया मैकग्राथ, चमारी अथापथु, पूनम खेमनार, उमा छेत्री, दीप्ति शर्मा (कप्तान), राजेश्वरी गायकवाड़, वृंदा दिनेश

मुंबई इंडियंस: अक्षिता माहेश्वरी, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), पूजा वस्त्राकर, अमनदीप कौर, हेले मैथ्यूज, साइका इशाक, अमनजोत कौर, जिंतीमनी कलिता, सजीवन सजाना, अमेलिया केर, कीर्तना बालाकृष्णन, संस्कृति गुप्ता, क्लो ट्रायोन, नादिन डी क्लार्क, शबनम इस्माइल, जी कमलिनी, नताली साइवर-ब्रंट, यास्तिका भाटिया

homecricket

14 फरवरी से वूमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत, कहां और किस चैनल पर देख पाएंगे लाइव

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment