Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

सागर: वूमेन प्रीमियर लीग ( WPL 2025) के लिए सागर की एक बेटी का चयन भी हुआ है. सागर क्रिकेट डिवीजन में सीनियर टीम की कप्तान क्रांति गौड़ को लखनऊ वॉरियर्स ने 10 लाख की बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया है. क्रांति का पिछले साल मुंबई इंडियंस की टीम में नेट बॉलर के रूप में चयन किया गया था. 19 साल की क्रांति ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. वह राइट हैंड बैट्समैन और राइट आर्म बॉलर हैं. क्रांति सागर डिवीजन की पहली ऐसी क्रिकेटर हैं, जिनका WPL में चयन हुआ है.

महिला सीनियर टीम में अच्छा प्रदर्शन किया 
सागर डिवीजन के ऑफिस इंचार्ज सत्यम त्रिपाठी ने बताया कि क्रांति गौड़ ने छतरपुर डिस्ट्रिक्ट से अपने क्रिकेट की शुरुआत की. क्रांति ने सागर डिवीजन की गर्ल्स अंडर-16 टीम को अपनी कप्तानी में फाइनल तक पहुंचाया था और टीम उपविजेता रही थी. क्रांति मध्य प्रदेश की अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23 और सीनियर टीमों में लगातार अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण शामिल होती रही है.

इंडिया टीम में खेलने का सपना 
क्रांति ने Local 18 को फोन पर बताया कि वह इस समय मध्य प्रदेश महिला सीनियर टीम की सदस्य हैं. सागर क्रिकेट डिवीजन सीनियर टीम की कप्तान हैं. मूल रूप से छतरपुर के एक छोटे से गांव घुवारा की रहने वाली हैं. पिता संतोष सिंह पुलिस में कांस्टेबल रहे हैं. क्रांति तीन भाई और तीन बहन हैं, जिसमें वह सबसे छोटी हैं. आगे बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने पर भी हमेशा परिवार का सपोर्ट मिलता रहा, जिसकी वजह से लगातार आगे बढ़ रही हैं. आगे चलकर वह इंडिया टीम में खेलना चाहती हैं.

घर के सामने क्रिकेट देखती थी 
क्रिकेट की दीवानगी को लेकर क्रांति बताती हैं कि जब वह अपने गांव में थी, तब उनके घर के बाहर एक मैदान था. जिसमें टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने गांव के भैया लोग आते थे. जिनके साथ उन्होंने क्रिकेट खेलना सीखा था. तब गांव वाले तंज भी कसते थे. 2017 में लेदर क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ, एक खिलाड़ी की कमी थी तब उस टीम में क्रांति को जगह मिल गई. इसमें उन्होंने ऐसा हुनर दिखाया कि MPCA से जुड़े छतरपुर के राजीव शर्मा ने उनसे प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने को कहा और कोचिंग देने लगे.

गांव की बेटी ने बढ़ाया मान 
कुछ समय बाद क्रांति सागर डिवीजन में आईं. यहां क्रांति की प्रतिभा को देखते हुए मौका दिया और पहले ही साल में कप्तान बना दिया. इसके बाद क्रांति ने अपनी टीम को जीतना सिखाया. आज उनका वूमेन प्रीमियर लीग में चयन होने पर सागर डिवीजन के सभी स्टाफ और पदाधिकारी बेहद खुश हैं और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

10वीं के एग्जाम देने की तैयारी 
क्रांति बताती हैं कि क्रिकेट की वजह से वह कक्षा ग्यारहवीं के एग्जाम नहीं दे पाई थी. अब दसवीं क्लास के प्राइवेट फॉर्म भर के एग्जाम की तैयारी कर रही हैं.

Tags: Local18, Sagar news, Sports news, Women cricket

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment