[ad_1]
Last Updated:
ICC May Changes WTC Point System: आईसीसी अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट सिस्टम बदल सकती है. इसके तहत विदेश में मैच जीतने वाली टीम को फायदा देने की तैयारी है. हालांकि, अफगानिस्तान जैसी टीमों का दिल टूट सक…और पढ़ें

आईसीसी, अगली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पॉइंट सिस्टम बदलने की तैयारी कर रही है.
हाइलाइट्स
- आईसीसी बदल सकती है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट सिस्टम.
- विदेश में मैच जीतने वाली टीम को फायदा देने की भी तैयारी.
- डब्ल्यूटीसी साइकल में नहीं मिलेगी अफगानिस्तान को जगह
नई दिल्ली. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के अगले सीजन में पॉइंट सिस्टम बदला नजर आ सकता है. इसका फायदा उन टीमों को मिलेगा जो विदेश में ज्यादा मैच जीतती हैं. अगर सबकुछ ठीक रहा तो नया पॉइंट सिस्टम भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से लागू होगा. भारतीय टीम इसका फायदा उठाने वाली पहली टीम भी बन सकती है. भारत और इंग्लैंड के बीच डब्यूटीसी 2025-27 साइकल की पहली सीरीज इस साल जून से खेली जाएगी. आईसीसी इस सीरीज से पहले नया नियम लागू कर सकती है.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की अगले हफ्ते होने वाली मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इनमें वनडे मैचों में दो नई गेंद के नियम से लेकर डब्ल्यूटीसी पॉइंट सिस्टम में बदलाव तक शामिल हैं. इंग्लैंड के अखबार ‘द गार्जियन’ की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी डब्यूटीसी में बोनस पॉइंट सिस्टम लाने पर विचार कर रही है, जो जीत के अंतर पर आधारित होगा. यह रग्बी यूनियन में इस्तेमाल होने वाले पॉइंट सिस्टम से प्रेरित है. इसके तहत विरोधियों की ताकत के आधार पर जीत के पॉइंट्स तय होते हैं. विदेश में जीतने पर अतिरिक्त अंक दिए जाने के नियम पर भी सहमति बन सकती है.
जून में होगी भारत-इंग्लैंड सीरीज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकल इस साल जून में भारत-इंग्लैंड सीरीज से शुरू होगी. इस सीरीज से ठीक पहले लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 खेला जाएगा. डब्ल्यूटीसी फाइनल का मौजूदा सिस्टम देश या विदेश में मैच जीतने पर कोई फर्क नहीं करता. अभी जीत के लिए 12, टाई के लिए 6 और ड्रॉ के लिए 4 मिलते हैं. इस नियम से कई टीमें नाराज हैं.
अफ्रीका को मिला नियमों का फायदा
इस रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने में नियमों का भी योगदान रहा है. अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले बिना ही फाइनल में जगह बनाई है. उसने वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीती. उसे अपेक्षाकृत कमजोर टीमों को हराने का फायदा मिला जबकि भारत के खिलाफ उसने दो सीरीज खेली, जिसमें एक ड्रॉ रही और दूसरी में वह हार गया.
सिंगल-लीग फॉर्मेट जारी रहने की संभावना
आईसीसी फिलहाल टेस्ट क्रिकेट को दो डिवीजन में बांटने की योजना स्थगित कर सकती है. यानी अभी सिंगल-लीग डब्ल्यूटीसी फॉर्मेट ही जारी रह सकता है. गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फॉर्मेट दो डिवीजन में बांटने का प्रस्ताव रखा है, जिसे वोटिंग के लिए नहीं रखा गया है. इससे डब्ल्यूटीसी साइकल में अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिम्बाब्वे की उम्मीदें टूट सकती हैं. पहले प्रस्ताव दिया गया था कि अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिम्बाब्वे को शामिल कर डब्ल्यूटीसी की 12 टीमों को 2 डिवीजन में बांट दिया जाए.
[ad_2]
Source link