Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

WTC Final: पाकिस्तान ने दिया साथ तो 30 दिसंबर को टॉप पर होगा भारत, फाइनल की रेस में निकलेगा सबसे आगे

नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच भले ही तनातनी रहती हो लेकिन दोनों देशों के मुकाबले हमेशा रोमांच पैदा करते हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तो दोनों टीमें कभी टकराई नहीं, लेकिन इनके मुकाबले फाइनल की रेस में अहम हो चले हैं. भारत जिस दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट खेलने उतरेगा, उसी दिन पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के सामने होगी. अगर भारत और पाकिस्तान दोनों जीते तो डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में भूचाल आना तय है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से पहले पॉइंट टेबल में सभी टीमों की स्थिति जान लेते हैं. दक्षिण अफ्रीका टेबल में पहले नंबर पर है. इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया हैं. चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड और पांचवें नंबर पर श्रीलंका है. इंग्लैंड छठे, पाकिस्तान सातवें, बांग्लादेश आठवें और वेस्टइंडीज नौवें नंबर पर है.

भारत पहुंच सकता है टॉप पर
अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में हराए और पाकिस्तान भी उलटफेर करे तो पॉइंट टेबल में बड़ा बदलाव हो सकता है. भारत अगर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करता है तो पॉइंट टेबल में उसके अंक 55.88 से बढ़कर 58.33 (PCT) हो जाएंगे. इससे ऑस्ट्रेलिया की टीम 58.89 से घटकर 55.21 अंकों पर आ जाएगी. इसी तरह अगर पाकिस्तान जीता तो दक्षिण अफ्रीका के अंक 63.33 से घटकर 57.58 रह जाएंगे.

दो मैच ही मचा सकते हैं उथलपुथल
स्पष्ट है कि सिर्फ दो टेस्ट मैच के नतीजे डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में उथलपुथल मचा सकते हैं. ये ऐसे नतीजे हैं, जो असंभव जैसे भी नहीं हैं. भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को हराया है. ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ रहा है. मेलबर्न में वह जीत के दावेदार की तरह उतरेगा. पाकिस्तान ने एक दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका को वनडे मैच में शिकस्त दी है. ऐसे में अगर पाकिस्तान टेस्ट मैच भी जीत ले तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट और दक्षिण अफ्रीका बनाम पाकिस्तान पहला टेस्ट 26 दिसंबर से खेले जाने हैं. अगर ये मैच निर्धारित 5 दिन तक चलते हैं तो 30 दिसंबर को खत्म होंगे. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. पांचवां टेस्ट अगले साल जनवरी में सिडनी में खेला जाएगा.

Tags: India vs Australia, Pakistan cricket team, Pakistan vs South Africa, South africa, Team india, WTC Final

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment