Search for:

[ad_1]

WTC Final: मेलबर्न टेस्ट भारत को फाइनल का टिकट भी दिला सकता है और रेस से बाहर भी कर सकता है…

नई दिल्ली. भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस और दिलचस्प हो गई है. अब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दो टेस्ट मैच ही हैं. इनके नतीजे काफी हद तक तय कर देंगे कि भारत अगले साल लॉर्ड्स में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगा या नहीं. ऑस्ट्रेलिया के पास वैसे तो 4 मैच बाकी हैं, लेकिन उसके लिए भारत के साथ जारी टेस्ट सीरीज अहम है. इन दोनों टीमों के बीच अगला टेस्ट मेलबर्न में खेला जाना है, जिससे अंदाजा लग जाएगा कि कौन सी टीम फाइनल में जा रही है.

दक्षिण अफ्रीका रेस में सबसे आगे
डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस में अभी सबसे आगे दक्षिण अफ्रीका है. उसे अब पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं. अफ्रीकी टीम यह सीरीज ड्रॉ करवाकर भी फाइनल में जगह पक्की कर सकती है. उसे अपने घर पर यह सीरीज खेलनी है. इसीलिए जीत की दावेदार भी दक्षिण अफ्रीका ही है. लेकिन अगर पाकिस्तान उलटफेर करे और दक्षिण अफ्रीका को हराए तो सबसे ज्यादा खुश भारत और ऑस्ट्रेलिया होंगे. अगर पाकिस्तान दोनों मैच जीत ले तो अफ्रीका डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर भी हो सकता है.

IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न पहुंचते ही दोगुना हो जाता है भारत का हौसला, बुमराह उगलते हैं आग, एक-दो नहीं जीते हैं 4 टेस्ट

संन्यास के लिए मजबूर हुए रविचंद्रन अश्विन, हो रहा था अपमान… पिता का दावा- परिवार को लगा झटका

मेलबर्न जीत ऑस्ट्रेलिया को छोड़ सकता है पीछे
अब लौटते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया की संभावनाओं पर. भारत अगर 26 दिसंबर से शुरू हो रहे मेलबर्न टेस्ट मैच में जीत दर्ज करता है तो पॉइंट टेबल में 58.33 अंक हो जाएंगे. इससे ऑस्ट्रेलिया की टीम (55.21) पॉइंट टेबल में भारत से नीचे चली जाएगी.

डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल (टॉप-5 )
रैंकिंग  टीम  पॉइंट (पीसीटी)
1. द. अफ्रीका 63.33
2. ऑस्ट्रेलिया 58.89
3. भारत 55.88
4. न्यूजीलैंड 48.21
5. श्रीलंका 45.45

अगर भारत-पाकिस्तान दोनों जीते…
अगर पाकिस्तान अपने पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को हरा दे और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराए तब तो डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में भूचाल ही आ जाएगा. ऐसा होने पर भारत पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएगा. दक्षिण अफ्रीका दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर चला जाएगा.

अगर भारत मेलबर्न में हारा तब…
अगर भारतीय टीम मेलबर्न में हार जाती है तो उसके पॉइंट टेबल में 52.78 हो जाएंगे. वैसे तो यहां से भी भारत फाइनल का सफर तय कर सकता है, लेकिन इसके लिए उसे ना सिर्फ अपना आखिरी टेस्ट मैच जीतना होगा बल्कि दूसरी टीमों के सहारे की जरूरत होगी. जैसे कि भारत पहले सिडनी टेस्ट जीते और फिर श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में हरा दे.

अगर मेलबर्न-सिडनी टेस्ट ड्रॉ हो…
अगर मेलबर्न-सिडनी टेस्ट ड्रॉ हो जाते हैं तो इसका सीधा फायदा श्रीलंका को मिल सकता है. ऐसा होने पर श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया को 20 से हराकर फाइनल में जगह बना ले. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि अगर श्रीलंका 1-0 से जीता तो फाइनल में भारत पहुंच सकता है.

Tags: Team india, WTC Final

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment