Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

WTC Final में पहुंचने वाली पहली टीम पक्की, पाकिस्तान को हराकर फाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेले गए पहले टेस्च मैच में साउथ अफ्रीका ने शानदार जीत दर्ज की. इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका साल 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है. साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 2 विकेट से हराया. एक समय साउथ अफ्रीका के 8 विकेट गिर गए थे. तब उन्हें 50 से ज्यादा रन चाहिए थे. गेंदबाज मार्को यानसेन और रबाडा ने समझदारी से बॉलिंग की और टीम को फाइनल में पहुंचाया.

तीसरे दिन तक का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 121 रन चाहिए थे. उन्होंने इस दौरान 3 विकेट गंवा दिए थे. चौथे दिन के खेल में एडेन मारक्रम 22 रन से बल्लेबाजी करने के लिए उतरे लेकिन वह 37 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, टेंबा बावुमा ने 40 रनों की पारी खेली. डेविड बेडिंग्हम ने 14 रन बनाए. अंत में मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम को जीत दिलाई. ट्रिस्टन स्टब्स 1 रन बनाकर आउट हो गए थे.

पाकिस्तान के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद अब्बास ने 6 विकेट अपने नाम किए. अब्बास ने टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, टेंबा बावुमा, डेविड बेडिंग्हम और कोर्बिन बॉश को आउट किया. पाकिस्तान के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पहले से ही खत्म थी. साउथ अफ्रीका फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम फाइनल में दूसरा स्पॉट फिक्स कर सकती है.

FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 17:02 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment