[ad_1]
नई दिल्ली. भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे डब्ल्यूटीसी फाइनल का समीकरण उलझता जा रहा है. अब डब्ल्यूटीसी साइकल 2025 में सिर्फ 8 टेस्ट मैच बाकी हैं. इनमें से भारत को सिर्फ दो मैच ही खेलने हैं. भारत को अगर बिना किसी भरोसे के डब्ल्यूटीसी फाइनल में जाना है तो उसे ये दोनों मैच जीतने होंगे. लेकिन भारत अगर इनमें से एक मैच जीत ले तब भी वह फाइनल की रेस में बना रहेगा. आइए ऐसे 4 समीकरण पर नजर डालते हैं जो भारत को एक हार के बावजूद डब्ल्यूटीसी फाइनल तक पहुंचा सकते हैं.
1. भारत 2-1 से सीरीज जीता तब क्या होगा…
भारत और ऑस्ट्रेलिया को अब मेलबर्न में चौथा और सिडनी में पांचवां टेस्ट मैच खेलना है. भारत अगर इनमें से एक मैच जीते और वह 2-1 से सीरीज अपने नाम करे तो उसके 55.26 परसेंट पॉइंट रहेंगे.अगर श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हरा दे तो भारत पॉइंट टेबल में टॉप-2 में बना रहेगा.
2. भारत-ऑस्ट्रेलिया 2-2 से बराबरी पर रहें तब क्या होगा…
भारत और ऑस्ट्रेलिया अगर सीरीज के बाकी बचे दो में से एक-एक मैच जीते तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी तब भी टीम इंडिया के 55.26 परसेंट पॉइंट रहेंगे. इस स्थिति में भी श्रीलंका की टीम भारत की मदद कर सकती है. अगर श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से सीरीज जीती तो भारत इन दोनों ही टीमों से ऊपर बना रहेगा. सिर्फ
3. भारत-ऑस्ट्रेलिया 1-1 से बराबरी पर रहें तब क्या होगा…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगर अगले दो मैच ड्रॉ रह जाए तो सीरीज 1-1 से बराबर रह जाएगी. ऐसा होने पर टीम इंडिया के 53.51 परसेंट पॉइंट रहेंगे. इस स्थिति में भी भारत डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंच सकता है. इसमें फिर श्रीलंका की जीत भारत की मदद करेगी. श्रीलंका की ऑस्ट्रेलिया पर 1-0 की जीत भारत को इन दोनों टीमों से बेहतर स्थिति में बनाए रखेगी.
4. पाकिस्तान कैसे कर सकता है मदद…
श्रीलंका ही नहीं, पाकिस्तान की जीत भी भारत के काम आने वाली है. जैसे कि अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज 1-1 से ड्रॉ रहे और पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से हरा दे तो पॉइंट टेबल में उथलपुथल मच जाएगी. ऐसा होने पर भारत (53.51) पॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच जाएगा. दूसरी फाइनलिस्ट टीम श्रीलंका या ऑस्ट्रेलिया हो सकती हैं क्योंकि अगर पाकिस्तान से दक्षिण अफ्रीका 0-2 से हारने पर दक्षिण अफ्रीका पॉइंट टेबल में टॉप-2 से बाहर हो जाएगा.
डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के और भी समीकरण हैं. एक समीकरण तो पाकिस्तान को भी फाइनल में पहुंचाता है. हालांकि, उसकी गुंजाइश बेहद कम है, लेकिन असंभव नहीं. समीकरणों की यही गुंजाइश क्रिकेट को दिलचस्प बनाए रखती है. पाकिस्तान के समीकरण का जिक्र दूसरे लेख में करेंगे.
Tags: India vs Australia, Team india, WTC Final
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 10:05 IST
[ad_2]
Source link