[ad_1]
Last Updated:
X Outage: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स लगातार दूसरे दिन डाउन हो गया है. कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि एक्स पर पोस्ट करने या कंटेट लोड करने में परेशानी हो रही है.

दुनियाभर में डाउन हुई X की सर्विस
हाइलाइट्स
- X की सर्विस डाउन, यूजर्स को परेशानी
- यूजर्स को पोस्ट करने और लोड करने में दिक्कत
- शुक्रवार को भी एक्स की सर्विस में आई थी समस्या
नई दिल्ली. एलन मस्क के मालिकाना हक वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) भारत सहित दुनियाभर में शनिवार (24 मई) की शाम को डाउन हो गया, जिससे हजारों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. ये लगातार दूसरा दिन है जब इस प्लेटफॉर्म में दिक्कत आई है. हजारों यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि वे अपने अकाउंट्स में कोई पोस्ट नहीं देख पा रहे. इसके अलावा कई यूजर्स को पोस्ट करने में दिक्कतें आ रही हैं.
शनिवार को एक्स के डाउन पहने के पीछे वजह के बारे में अभी तक जानकारी नहीं मिली है. कंपनी ने इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है.
23 मई को भी आई थी परेशानी
यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर डाउन हुआ है और यूजर्स परेशान हुए हों. इससे पहले भी प्लेटफॉर्म कई बार डाउन हो चुका है. इससे पहले शुक्रवार (23 मई) को भी एक्स की सर्विस में कुछ यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा था.
(यह खबर अपडेट की जा रही है.)
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ें
[ad_2]
Source link