Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18Hindi

Last Updated:

xiaomi 15 ultra 5जी फोन है और इसका कैमरा जबरदस्‍त होने वाला है. इसके जोरदार कैमरा के कारण इसे कैमरा बीस्‍ट का नाम द‍िया जा रहा है. आइये जानते हैं क‍ि ये फोन कब लॉन्‍च हो रहा है और इसकी संभाव‍ित कीमत क‍ितनी हो स…और पढ़ें

Xiaomi 15 Ultra Launch Date: इस तारीख को आ रहा शाओमी का कैमरा बीस्‍ट फोन, जानें क‍ितनी हो सकती है कीमत; कौन से होंगे फीचर्स

xiaomi 15 ultra को 27 फरवरी को लॉन्‍च क‍िया जा रहा है.

हाइलाइट्स

  • Xiaomi 15 Ultra 18 मार्च को भारत में लॉन्च होगा.
  • फोन की कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.
  • Xiaomi 15 Ultra में 50MP क्वाड कैमरा सेटअप होगा.

Xiaomi 15 Ultra Launch Date and Time: ऐसा लगता है क‍ि ये साल फ्लैगशिप स्मार्टफोन्‍स के नाम होने वाला है. एक के बाद एक कई फ्लैगशिप फोन लॉन्‍च क‍िए जा चुके हैं और अब Xiaomi ने भी Xiaomi 15 Ultra लॉन्च की डेट पक्‍की कर दी है. इससे पहले कंपनी ने प‍िछले साल Xiaomi 14 Ultra को लॉन्‍च क‍िया था. नया फोन उसी का सक्‍सेसर होगा. कंपनी ने कंफर्म क‍िया है क‍ि वो 27 फरवरी को सबसे पहले चीन में इसकी लॉन्‍च‍िंग करेगा. उसके बाद 2 मार्च को वैश्विक लॉन्च होगा और भारत में, स्मार्टफोन को 18 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.

अगर कीमत की बात करें तो Xiaomi 14 Ultra को भारत में कंपनी ने 99,999 रुपये में लॉन्च किया था. इसे देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा सकता है क‍ि आने वाले इसके सक्‍सेसर Xiaomi 15 Ultra की कीमत भी लगभग इसी ब्रैकेट में होने की उम्मीद है. यानी इसकी कीमत 1 लाख रुपये या 1 लाख 10 हजार के आसपास हो सकती है. Xiaomi 15 Ultra के साथ चीनी टेक दिग्गज Xiaomi SU7 Ultra लग्जरी कार, RedmiBook 16 Pro 2025 और Xiaomi Buds 5 Pro ईयरबड्स भी लॉन्‍च करने वाला है. आइये आपको Xiaomi 15 Ultra के संभावित स्‍पेस‍िफ‍िकेशन के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें: पाक‍िस्‍तान में क‍ितनी है iPhone 16e की कीमत, 100% नहीं लगा पाएंगे अंदाजा; सच्‍चाई जानकर उड़ जाएंगे होश

Xiaomi 15 Ultra के संभाव‍ित स्‍पेस‍िफ‍िकेशन
हालांकि Xiaomi 15 Ultra के बारे में बहुत कुछ पता नहीं है, लेकिन अफवाहों और लीक से हमें इस बात का थोड़ा अंदाजा हो गया है कि डिवाइस में क्‍या-क्‍या देखे को म‍िल सकता है. Xiaomi 15 Ultra को कैमरा बीस्‍ट कहा जा रहा है, इसका मतलब यही है क‍ि फोन का कैमरा जबरदस्‍त होने वाला है. हो सकता है क‍ि इसमें 50-मेगापिक्सल 1-इंच Sony LYT-900 प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल Samsung ISOCELL JN5 अल्ट्रा-वाइड, एक और 50-मेगापिक्सल Sony IMX858 टेलीफोटो सेंसर, और 4.3x ऑप्टिकल जूम के साथ 200-मेगापिक्सल Samsung ISOCELL HP9 पेरिस्कोप लेंस के साथ क्वाड कैमरा सेटअप म‍िले.

हुड के तहत, स्मार्टफोन में लेटेस्‍ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट हो सकता है, जिसे 16GB रैम के साथ जोड़ा गया है. स्मार्टफोन को हाल ही में एंड्रॉइड 15 पर चलने वाले गीकबेंच पर भी देखा गया था. इसके अलावा, Xiaomi 15 Ultra में 6.36-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले हो सकता है. फोन को IP68 + IP69 रेटिंग म‍िली है, इसका मतलब ये वाटरप्रूफ होगा. लीक हुए रेंडर बताते हैं कि डिवाइस काले और सफेद कलर ऑप्‍शन में आ सकता है.

hometech

Xiaomi 15 Ultra: इस डेट को आ रहा शाओमी का कैमरा बीस्‍ट फोन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment