Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

पिछले 5 सालों में YouTube की Trending पेज पर विजिट्स में काफी कमी आई है. यूजर्स अब प्लेटफॉर्म पर कंटेंट को खोजने के लिए कई अन्य चैनलों का उपयोग कर रहे हैं.

YouTube बंद कर रहा अपना 10 साल पुराना Trending Page, अब कहां द‍िखेंगे वायरल वीड‍ियो? जानें

हाइलाइट्स

  • YouTube बंद कर रहा है ट्रेंडिंग पेज.
  • 21 जुलाई से श्रेणी-विशिष्ट चार्ट्स पेश होंगे.
  • क्रिएटर्स के लिए इंस्पिरेशन टैब जारी रहेगा.
नई द‍िल्‍ली. YouTube अपने प्लेटफॉर्म पर कंटेंट खोजने के तरीके में बड़ा बदलाव कर रहा है. 21 जुलाई से, वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा ट्रेंडिंग पेज और ट्रेंडिंग नाउ लिस्ट को हटा देगी, जो पहली बार लगभग एक दशक पहले 2015 में पेश की गई थी. इसके स्थान पर, YouTube श्रेणी-विशिष्ट चार्ट पेश करेगा. ये चार्ट विभिन्न शैलियों में सबसे लोकप्रिय कंटेंट को हाइलाइट करेंगे. कंपनी ने दावा किया है कि पिछले पांच वर्षों में ट्रेंडिंग पेज पर विजि‍ट्स में काफी कमी आई है, क्योंकि यूजर प्लेटफॉर्म पर कई अन्य तरीकों से कंटेंट खोज रहे हैं.

नई कैटेगरी-विशिष्ट चार्ट्स
नई कैटेगरी-विशिष्ट चार्ट्स में ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियोज, वीकली टॉप पॉडकास्ट शोज और ट्रेंडिंग मूवी ट्रेलर्स शामिल होंगे. भविष्य में और भी कैटेगरीज जोड़ने की योजना है. YouTube के एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, ये चार्ट्स न केवल ट्रेंडिंग कंटेंट दिखाएंगे बल्कि यूजर्स की देखने की पसंद के आधार पर पर्सनलाइज्‍ड रिकमेंडेशन्स भी देंगे.

इस नए तरीके का उद्देश्य है कि दर्शकों को अधिक लोकप्रिय कंटेंट दिखाया जाए, जो आमतौर पर वे नए वीडियोज खोजते समय देखते हैं. इसके अलावा, दर्शक Explore मेन्यू, क्रिएटर चैनल्स पर जाकर या अपनी सब्सक्रिप्शन्स फीड चेक करके नॉन-पर्सनलाइज़्ड कंटेंट भी देख सकते हैं.

क्रिएटर्स के लिए इंस्पिरेशन टैब
क्रिएटर्स ट्रेंडिंग पेज का उपयोग ट्रेंड्स पहचानने और ट्रेंडिंग आइडियाज के लिए प्रेरणा पाने के लिए कर रहे थे. उसी ब्लॉग पोस्ट में, प्लेटफॉर्म ने बताया कि YouTube Studio में इंस्पिरेशन टैब व्यक्तिगत सुझाव प्रदान करता रहेगा ताकि क्रिएटर्स अपने चैनल के लिए उभरते हुए ट्रेंड्स पहचान सकें. इसके अलावा, उन्होंने नए फीचर्स लॉन्च करने की योजना की घोषणा की, जो नए क्रिएटर्स को सपोर्ट करने के लिए डिजाइन किए गए हैं, जिसमें ‘Hype’ फीचर भी शामिल है जो दर्शकों को उनके पसंदीदा नए वीडियो को प्रमोट करने की अनुमति देता है.

hometech

YouTube बंद कर रहा अपना 10 साल पुराना Trending Page, कहां द‍िखेंगे viral video

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment