[ad_1]
Last Updated:
पिछले 5 सालों में YouTube की Trending पेज पर विजिट्स में काफी कमी आई है. यूजर्स अब प्लेटफॉर्म पर कंटेंट को खोजने के लिए कई अन्य चैनलों का उपयोग कर रहे हैं.

हाइलाइट्स
- YouTube बंद कर रहा है ट्रेंडिंग पेज.
- 21 जुलाई से श्रेणी-विशिष्ट चार्ट्स पेश होंगे.
- क्रिएटर्स के लिए इंस्पिरेशन टैब जारी रहेगा.
नई कैटेगरी-विशिष्ट चार्ट्स
नई कैटेगरी-विशिष्ट चार्ट्स में ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियोज, वीकली टॉप पॉडकास्ट शोज और ट्रेंडिंग मूवी ट्रेलर्स शामिल होंगे. भविष्य में और भी कैटेगरीज जोड़ने की योजना है. YouTube के एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, ये चार्ट्स न केवल ट्रेंडिंग कंटेंट दिखाएंगे बल्कि यूजर्स की देखने की पसंद के आधार पर पर्सनलाइज्ड रिकमेंडेशन्स भी देंगे.
क्रिएटर्स के लिए इंस्पिरेशन टैब
क्रिएटर्स ट्रेंडिंग पेज का उपयोग ट्रेंड्स पहचानने और ट्रेंडिंग आइडियाज के लिए प्रेरणा पाने के लिए कर रहे थे. उसी ब्लॉग पोस्ट में, प्लेटफॉर्म ने बताया कि YouTube Studio में इंस्पिरेशन टैब व्यक्तिगत सुझाव प्रदान करता रहेगा ताकि क्रिएटर्स अपने चैनल के लिए उभरते हुए ट्रेंड्स पहचान सकें. इसके अलावा, उन्होंने नए फीचर्स लॉन्च करने की योजना की घोषणा की, जो नए क्रिएटर्स को सपोर्ट करने के लिए डिजाइन किए गए हैं, जिसमें ‘Hype’ फीचर भी शामिल है जो दर्शकों को उनके पसंदीदा नए वीडियो को प्रमोट करने की अनुमति देता है.
[ad_2]
Source link