Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Yrkkh Written Update 6 March 2025: इस बीच, चारू की वापसी से पौद्दार हाउस में मचा तूफान! शादी से भागने की उसकी असली वजह जानकर सब सन्न रह जाएंगे. लेकिन सबसे बड़ा झटका तब लगेगा जब कृष एक ऐसा सच सुन लेगा, जो पूरे प…और पढ़ें

Yrkkh: चारू की वापसी से कांप उठा पौद्दार हाउस! इस एक इंसान ने बर्बाद की उसकी शादी, Flashback ने खोला राज

चारू की हुई वापसी…(फोटो साभार- hotstar)

नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नए एपिसोड में कहानी ने नया मोड़ ले लिया है. अभिरा और अरमान की शादी के बाद की जिंदगी, चारू के अतीत का दर्द और पौद्दार परिवार में बढ़ता तनाव लोगों के लिए रोमांचक ट्विस्ट लेकर आएगा. आइए जानते हैं इस एपिसोड में क्या खास होगा.

इस एपिसोड में अभिरा और अरमान अपने नए घर में शिफ्ट होंगे, जिससे उनकी शादीशुदा जिंदगी की नई शुरुआत होगी. इसी दौरान, वे शिवानी को भी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करवाकर घर ले आएंगे. अरमान, अभिरा से वादा करेगा कि वो उनकी एनिवर्सरी पर उसे बाहर लेकर जाएगा. लेकिन जब अभिरा पूछेगी कि बाहर जाने के पैसे कहां से आएंगे, तो अरमान चौंकाने वाला खुलासा करेगा- उसने वकालत छोड़ने का फैसला कर लिया है! ये सुनकर अभिरा हैरान रह जाएगी और दोनों के रिश्ते में एक नया तनाव देखने को मिलेगा.

पौद्दार हाउस में बवाल!

पौद्दार हाउस में माहौल गरमा जाएगा जब माधव, दादी-सा पर गुस्सा करेंगे. तभी चारू की एंट्री होगी, जिसे देखकर दादी-सा भड़क उठेंगी. चारू खुलकर कहेगी कि उसे अभीर से शादी नहीं करनी थी, इसलिए वो शादी के दिन भाग गई. ये सुनकर परिवार के सभी लोग उस पर चिल्लाने लगेंगे. लेकिन इसी बीच, फूफा-सा चारू का पक्ष लेंगे, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो जाएगा.

चारू की दर्दभरी कहानी, बड़ा खुलासा!

चारू जब अपने कमरे में जाती है, तो वो फूट-फूटकर रोने लगती है और कहानी फ्लैशबैक में चली जाती है. जिस दिन चारू और अभीर की शादी होनी थी, उस दिन फूफा-सा, तलाक के कागजात लेकर चारू के पास आते हैं. वो चारू से कहते हैं कि अगर उसने अभीर से शादी की, तो वो उसकी मां (काजल) को तलाक दे देंगे. अपनी मां की खुशी के लिए, चारू ने शादी से भागने का फैसला कर लिया.

चारू और फूफा-सा के बीच टकराव

फूफा-सा, चारू से मिलने उसके कमरे में जाते हैं, लेकिन चारू गुस्से में उन पर भड़क जाती है और कहती है- ‘आप मेरे पापा नहीं हैं! मैं आपको अपना पिता नहीं मानती. चले जाइए मेरे कमरे से!’

चारू और फूफा-सा की ये बातचीत कृष सुन लेता है. अब बड़ा सवाल ये है कि जब कृष को फूफा-सा की इस सच्चाई का पता चलेगा, तो वो क्या कदम उठाएगा?

आगे क्या होगा?

अभिरा और अरमान के रिश्ते पर वकालत छोड़ने का क्या असर पड़ेगा?
क्या चारू अपने अतीत का सच सबको बताएगी?
जब कृष को फूफा-सा की साजिश का पता चलेगा, तो क्या वो परिवार के सामने सच लाएगा?

homeentertainment

Yrkkh: कृष ने सुन लिया वो सच, जो हिला देगा पूरा पौद्दार परिवार! अब क्या होगा?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment