[ad_1]
Last Updated:
Yrkkh 4th May Written Update 2025 : कियारा ने अभीर से तलाक लेकर नई राह चुनी, लेकिन क्या ये सच में नई शुरुआत है या कोई गहरा राज छुपा है? अरमान बाहर से शांत, लेकिन भीतर से डर और पछतावे से जूझ रहा है- डॉक्टर से झग…और पढ़ें

पोद्दार हाउस में हंगामा…(फोटो साभार- hotstar)
हाइलाइट्स
- कियारा ने अभीर से तलाक लिया, नई शुरुआत की.
- अरमान डॉक्टर से भिड़ा, रुही की नाराजगी बढ़ी.
- दादीसा चारु की वापसी पर नाराज, पोद्दार हाउस में तनाव.
नई दिल्ली : ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (yeh rishta kya kehlata hai) के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत होती है मनीषा से, जो इस बात से बेहद खुश है कि उसकी बेटी कियारा अब अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही है. कियारा ने अभीर से तलाक ले लिया है और मनीषा उसे इस फैसले में पूरी तरह सपोर्ट देती है. मनीषा अभीर को ‘टॉक्सिक इंसान’ तक कह देती है. वहीं, कियारा भी अपनी मां के इस सपोर्ट से इमोश्नल हो जाती है. लेकिन परिवार में सभी इस फैसले से खुश नहीं हैं- दादीसा इस तलाक को लेकर बेहद नाराज हैं.
चारु पोद्दार हाउस जाने से साफ इनकार कर देती है. लेकिन काजल उसे ज़बरदस्ती वहां ले जाती है. दादीसा फिर साफ करती हैं कि पोद्दार हाउस के रिश्ते आज भी चारु से टूटे हुए हैं. इस खींचतान के बीच अरमान चुप्पी साधे रखता है, जिससे उसके इरादे और भावनाएं रहस्य में डूबे लगते हैं.
मनीष की कड़वी मिठास
गोयनका हाउस में एक दिलचस्प दृश्य तब सामने आता है जब मनीष गुस्से में सभी को मिठाई खिलाता है. कारण? उसे इस बात की राहत है कि अभीर और कियारा का रिश्ता टूट चुका है. इस मिठाई बाटने के प्रोसेस में मनीष का गुस्सा और राहत दोनों नजर आते हैं.
अरमान की चिंता और डॉक्टर से बहस
रात में अरमान अभिरा को गैर-जिम्मेदार और बेपरवाह कहकर सो जाता है. अगली सुबह वो रुही को डॉक्टर के पास ले जाता है और गाड़ी की जांच खुद करता है, जिससे उसकी चिंताएं साफ जाहिर होती हैं. क्लिनिक में डॉक्टर सोनोग्राफी के दौरान अभिरा को ‘पुकी’ से बात करने को कहती है ताकि बच्चा मां की आवाज पहचान सके. अरमान तब चिंता जताता है कि रुही और बच्चे का वजन नहीं बढ़ रहा है, लेकिन डॉक्टर उसे समझाती है कि हर प्रेग्नेंसी अलग होती है. अरमान ये बात नहीं मानता और डॉक्टर पर भड़क जाता है. अंत में वो डॉक्टर को बदलने का फैसला करता है.
अभिरा की समझदारी, रुही की नाराजगी
अभिरा रुही को समझाती है कि अरमान दरअसल डरा हुआ है- वो नहीं चाहता कि फिर से उसके बच्चे को कुछ हो जाए, इसलिए वो ओवरपजेसिव हो रहा है. रुही को अरमान का ये बिहेवियर पसंद नहीं आता और वो उसे सुनाने ही वाली होती है कि अभिरा बीच में रोक देती है.
एपिसोड रिश्तों की जटिलता, विश्वास, डर और परिवारों के टकराव को बारीकी से दिखाता है. आने वाले एपिसोड में ये तनाव और गहराने वाला है.
क्या अरमान का डर फिर किसी बड़े फैसले को जन्म देगा? क्या कियारा सच में अपने फैसले पर अडिग रहेगी? रिश्तों की इस उलझन भरी कहानी में आगे क्या मोड़ आएंगे, ये देखना दिलचस्प होगा. सभी अपडेट्स जानने के लिए देखते रहे न्यूज 18 हिंदी.
[ad_2]
Source link