Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Yrkkh 25 march Written Update: कल के एपिसोड में संजय, अभिरा और अरमान को बेहोश पड़ी रुही से मिलने से रोकता है, लेकिन मनीष बहन के रिश्ते का हवाला देकर बीच-बचाव करता है. कियारा को रुही के अस्पताल में होने का पता च…और पढ़ें

Yrkkh: रुही की प्रेग्नेंसी का खुलासा, अभिरा-अरमान को लगा बड़ा झटका! क्या रूही खेलने वाली है कोई बड़ा दाव?

रुही का बड़ा फैसला…(फोटो साभार- hotstar)

हाइलाइट्स

  • रुही की प्रेग्नेंसी का खुलासा हुआ.
  • अरमान और अभिरा को लगा बड़ा झटका.
  • रुही और अभिरा सच छिपाने के पक्ष में.

नई दिल्ली : टीवी के सबसे फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh rishta kya kehlata hai) में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. 25 मार्च के एपिसोड में कई बड़े खुलासे और इमोश्नल मोड़ आने वाले हैं. आइए जानते हैं आज के एपिसोड में क्या खास होगा. कल के एपिसोड की शुरुआत होगी संजय से, जो अभिरा और अरमान को बेहोश पड़ी रुही से मिलने से रोक देगा. इस पर अभिरा गुस्से में संजय को जवाब देती है कि उसने ‘बदतमीजी में पीएचडी’ कर रखी है. जब संजय सवाल करता है कि वे किस हक से रुही से मिलने आए हैं, तो मनीष बीच में आकर रिश्तों की अहमियत बताते हुए बहन का नाता जोड़ देता है.

दूसरी ओर, कियारा की मुलाकात रास्ते में चारु से होती है, जहां अभीर खुद को गाड़ी के पीछे छुपा लेता है. इस दौरान कियारा को पता चलता है कि रुही अस्पताल में भर्ती है और वो चारु को लेकर तुरंत वहां रवाना हो जाती है.

रुही की प्रेग्नेंसी का खुलासा

डॉक्टर विद्या और परिवार के बाकी सदस्य रुही की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर खुशी से झूम उठते हैं. परिवार वाले अरमान और अभिरा को ताई-ताऊ बनने की बधाई देते हैं, लेकिन ये सुनकर दोनों को गहरा धक्का लगता है.

अरमान को सबसे ज्यादा बुरा इस बात का लगता है कि वो किसी को ये सच नहीं बता सकता कि ये बच्चा उसका है. वहीं, स्वर्णा, रुही को हिदायत देती है कि वो दोबारा से अभिरा का दिल न दुखाए.

सच को छिपाने और बताने के बीच टकराव

ड्रामा यहीं खत्म नहीं होता. अरमान और रोहित घरवालों को सच बताने पर अड़ जाते हैं, लेकिन रुही और अभिरा इसे छिपाने के पक्ष में होते हैं. रुही को डर है कि अगर परिवार को सच्चाई पता चली, तो बड़ा तमाशा होगा और बच्चे की सेहत पर असर पड़ेगा.

रुही सुझाव देती है कि डिलीवरी के बाद सच बताया जाए. अरमान इसके लिए राजी नहीं होता, लेकिन अभिरा जबरदस्ती उसे मानने के लिए मजबूर कर देती है. आखिर में, दोनों कपल इस फैसले पर सहमत हो जाते हैं. अब देखना ये है कि बच्चे के आने के बाद सब ठीक होगा, या रूही खेलने वाली है कोई बड़ा दाव?

क्या अरमान और अभिरा परिवार को सच बता पाएंगे?

क्या अरमान और अभिरा के इस फैसले से सच्चाई हमेशा के लिए दब जाएगी या फिर किसी नए मोड़ पर सच सबके सामने आ जाएगा? जानने के लिए देखते रहिए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है'(Yeh rishta kya kehlata hai) का रोमांचक एपिसोड!

homeentertainment

Yrkkh: अरमान और अभिरा बने ताऊ – ताई, लेकिन सच्चाई सुनकर क्यों टूट गया दिल?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment