Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Yrkkh 3 May Written Update 2025: अभिरा और अरमान के रिश्ते में फिर आई दरार, कियारा ने फेंका मंगलसूत्र, और पोद्दार-गोयनका परिवार के बीच छिड़ी जंग! क्या बिखर जाएंगे सारे रिश्ते या कोई बड़ा मोड़ बदल देगा सबकुछ?

Yrkkh 3 May: अभीर ने किया कियारा का अपमान, चारु को दी जगह – अब गोयनका हाउस में मचेगा बवाल!

अभीर-कियारा के बीत तहलका…(फोटो साभार- hotstar)

हाइलाइट्स

  • अभीर ने कियारा का अपमान किया और चारु को दी जगह.
  • कियारा ने तलाक का फैसला लिया और मंगलसूत्र फेंका.
  • अरमान और अभिरा के रिश्ते में बढ़ी दरार.

नई दिल्ली : राजन शाही के पॉपुलर सीरियल में इस बार इमोशंस, इगो और इनसाफ की टक्कर देखने को मिलेगी. जहां एक ओर अभिरा और अरमान के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं, वहीं गोयनका और पोद्दार फैमिली आमने-सामने आ खड़ी होती है.

कल के एपिसोड की शुरुआत अरमान और अभिरा की बहस से होती है. अरमान चाहता है कि अभिरा अब सिर्फ अपने आने वाले बच्चे पर ध्यान दे और पारिवारिक झगड़ों से दूर रहे. लेकिन अभिरा इस मांग को ठुकरा देती है और कहती है कि एक बड़ी बहू और बेटे की जिम्मेदारी सिर्फ एक बच्चा नहीं, पूरा परिवार होता है. अरमान इस बात से नाखुश है और रिश्ते पर तनाव बढ़ता जा रहा है.

अभीर ने किया कियारा का अपमान

चारु पूरे आत्म-सम्मान के साथ गोयनका हाउस पहुंचती है. वहां अभीर न सिर्फ उसका स्वागत करता है, बल्कि कियारा का सामान हटाकर अपने कमरे में चारु को जगह दे देता है. इस अपमान से आहत कियारा, रिश्ते को खत्म करने का फैसला लेती है.

कियारा ने लिया बड़ा फैसला

एक मंदिर में जब गोयनका और पोद्दार परिवार आमने-सामने आते हैं, तब अभिरा सबके सामने ऐलान करती है कि कियारा तलाक के लिए तैयार है और वो उसका केस लड़ेगी. कियारा खुलेआम स्वीकारती है कि अभीर से शादी करना उसकी सबसे बड़ी गलती थी और वो अपना मंगलसूत्र उसके चेहरे पर फेंक देती है.

मनोज और कावेरी का विरोध

जहां कियारा तलाक लेना चाहती है, वहीं मनोज और कावेरी इस फैसले के खिलाफ खड़े हो जाते हैं. लेकिन मनीषा इस फैसले पर खुश होकर ढोल बजवाती है, जिससे घर में एक और बवाल खड़ा हो जाता है.

अरमान को सताने लगा असुरक्षा का डर

दूसरी ओर, अरमान को लगने लगता है कि लोग उसे नहीं, बल्कि उसके भाई रोहित को चाहते हैं. ये बात उसे भीतर से तोड़ रही है और उसका तनाव अभिरा से रिश्ते को और ज्यादा बिगाड़ रहा है.

क्या अभिरा और अरमान का रिश्ता इस दबाव में टूट जाएगा? क्या कियारा का तलाक पोद्दार हाउस में नया भूचाल लाएगा? जानने के लिए जुड़े रहिए ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के साथ.

homeentertainment

Yrkkh 3 May: कियारा का अपमान, चारु को मिली जगह – गोयनका हाउस में मचा बवाल!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment