[ad_1]
Last Updated:
Yrkkh 5 July, 2025 Written Update : 5 जुलाई के शो में अभिरा अंशुमान से शादी का फैसला कर लेती है, लेकिन अरमान की मौजूदगी उसके दिल में हलचल पैदा कर देती है. कावेरी की धमकी से दबा अरमान सच्चाई नहीं कह पाता. पढ़ें …और पढ़ें

अभिरा-अरमान में दरार…(फोटो साभार- hotstar)
हाइलाइट्स
- अभिरा ने अंशुमान को कहा हां
- अरमान का टूटा दिल
- कावेरी ने दी धमकी
नई दिल्ली : ये रिश्ता क्या कहलाता है (yeh Rishta kya kehlata hai) के आज के एपिसोड में इमोशन, कन्फ्यूजन और दिल के फैसले की टकराहट देखने को मिली. अभिरा जब अरमान को देखती है, तो उसके दिल में हलचल मच जाती है. वो खुद से सवाल करती है कि क्या वो वाकई अंशुमान से शादी इसलिए कर रही है क्योंकि वो अरमान से बचना चाहती है? या उसके दिल में अब भी अरमान की जगह बनी हुई है?
तानिया जब अभिरा के लिए शगुन लेकर आती है, तो माहौल उत्सव भरा लगने लगता है, लेकिन अरमान इस भीड़ में अकेला महसूस करता है. मनोज उसे पोद्दार फर्म की चाबियां सौंपते हैं और काम पूरा करने की जिम्मेदारी देते हैं, लेकिन अरमान का दिल अभिरा की सगाई की खबर से टूटा हुआ है.
दिल तोड़ने से बचने का फैसला
दूसरी तरफ, अंशुमान जब पूकी के लिए खास कुर्सी लेकर आता है, तो अभिरा उसकी सच्ची भावनाओं को महसूस करती है. उसे लगता है कि वो इतना अच्छा इंसान है कि उसका दिल नहीं तोड़ा जा सकता. वो तय कर लेती है कि वो अंशुमान से शादी करने को तैयार है.
अरमान की खामोशी
जब अरमान ऑफिस में अभिरा से मिलता है, तो वह उससे कहता है कि वो दोबारा कभी नहीं लौटेगा. वो उसे उसके साथ की गई शादी को ‘गलती’ कहता है और कहता है कि अब वो गलती सुधार चुका है. अभिरा ये सुनकर आहत हो जाती है और उसे धक्का देकर बाहर चली जाती है.
नई शुरुआत या अधूरा अंत?
अंशुमान उसकी आंखों के आंसू पोंछता है और अभिरा उससे कहती है कि वो अब उसके साथ आगे बढ़ना चाहती है. जैसे ही दोनों के रिश्ते की खबर सब तरफ फैलती है, अरमान अंदर ही अंदर टूट जाता है. अंशुमान और तानिया इस खबर से बेहद खुश हैं, लेकिन क्या वाकई ये एक नई शुरुआत है या फिर एक अधूरी कहानी का दर्दनाक मोड़?
[ad_2]
Source link