Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Yrkkh Written Update 18 February: अरमान और अभिरा की गिफ्ट शॉप में हुई मुलाकात, गोयनका परिवार में शादी की तैयारियां और अरमान की असली मां की तस्वीर का रहस्य. जानें कल के एपिसोड में क्या-क्या हुआ.

Yrkkh Update:  क्या अरमान की असली मां का सच आएगा सामना, या कावेरी की होगी जीत?

अरमान की मां की सच्चाई…(फोटो साभार- hotstar)

हाइलाइट्स

  • अरमान और अभिरा की गिफ्ट शॉप में मुलाकात.
  • अभिरा को अरमान की असली मां की तस्वीर का पता चला.
  • कावेरी ने अभिरा की तस्वीर जलाने की कोशिश की.

नई दिल्ली : कल के एपिसोड की कहानी की शुरुआत अरमान और अभिरा की एक गिफ्ट शॉप में मुलाकात से होती है . अरमान को लगता है कि अभिरा आरके (रुहान) के लिए गिफ्ट खरीद रही है, जबकि अभिरा को लगता है कि अरमान उसके लिए वैलेंटाइन डे का प्लान बना रहा है. इस बीच, दुकान वाला अरमान से पूछता है कि क्या वो अपने गिफ्ट में कुछ और जोड़ना चाहता है. अरमान फूल मांगता है, लेकिन इसी बीच अभिरा वहां से चली जाती है.

काजल और कावेरी, चारु की तारीफ करती हैं, लेकिन कावेरी कहती है कि वो भविष्य में चारु का साथ नहीं दे पाएगी. ये सुनकर चारु और किंजल परेशान हो जाती हैं.

शादी की तैयारियां और रूही का डांस

गोयनका परिवार शादी की तैयारियों में व्यस्त होता है. इसी दौरान रूही चाहती है कि अभिरा उसके साथ डांस करे. दूसरी ओर, अरमान अपने चाचा संजय से कहता है कि चारु का ख्याल रखना, क्योंकि वो अब उनके बीच नहीं रहेगा. संजय उसकी बातों का कोई जवाब नहीं देता.

असली मां की तस्वीर का राज

अभिरा एक फोटो का इंतजार करती है, लेकिन उसे पता चलता है कि पोद्दार के साथ तस्वीर बदल दी गई है. तभी आरके और अभिरा को पता चलता है कि पोद्दार के घर में अरमान की असली मां की तस्वीर है. ये जानकर अभिरा बेचैन हो जाती है. इधर, मनीषा, मनोज से कहती है कि वो अभिरा का हाल-चाल ले, क्योंकि शादी को लेकर वो बहुत उत्साहित है.

विद्या का बड़ा डर

आर्यन को एक लिफाफा मिलता है, और कृष उससे सवाल करता है. उधर, विद्या को शिवानी की फोटो मिलती है और वो इसे माधव और अरमान से छिपाने का फैसला करती है. विद्या, कावेरी को ये बताती है और उसे डर लगता है कि वो अपनों को खो देगी. कावेरी, विद्या को समझाती है और उसे याद दिलाती है कि वो इस परिवार की सबसे बड़ी बहू है, इसलिए उसे मजबूत रहना होगा. साथ ही, वो उसे गोयनका परिवार का स्वागत करने का निर्देश देती है.

गोयनका परिवार पोद्दार हाउस पहुंचा

गोयनका परिवार पोद्दार हाउस पहुंचता है। वहां अरमान, रूही से अभिरा के बारे में पूछता है. रूही बताती है कि अभिरा, आरके के साथ थी और वो काफी परेशान लग रही थी. जब अरमान, आरके से पूछता है कि अभिरा कहां है, तो आरके कहता है कि उसे नहीं पता, लेकिन वो उम्मीद करता है कि अभिरा जल्द ही वह तस्वीर ढूंढ़ लेगी.

कावेरी के हाथ में रहस्य की तस्वीर

अभिरा तस्वीर को ढूंढ लेती है, लेकिन तभी वो देखती है कि कावेरी ने इसे पकड़ रखा है. जैसे ही कावेरी उस तस्वीर को जलाने वाली होती है, अभिरा ये देखकर हैरान रह जाती है. अब आगे क्या होगा? क्या अभिरा सच जान पाएगी? क्या अरमान को अपनी असली मां का सच पता चलेगा? इसके लिए अगला एपिसोड देखना ना भूलें!

homeentertainment

Yrkkh Update: क्या अरमान की असली मां का सच आएगा सामना, या कावेरी की होगी जीत?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment