Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Yrkkh Written Update 11th March 2025: अभिरा अपनी चोट को छिपाने की कोशिश करती है, लेकिन सच कब तक छुपा रहेगा? रोहित पोद्दार परिवार के खिलाफ बगावत करने का फैसला करता है, तो क्या इससे अरमान की मुश्किलें बढ़ेंगी? सग…और पढ़ें

Yrkkh Update: पोद्दार परिवार में बढ़ते मतभेद! रोहित के बगावती तेवर से क्या कावेरी और अरमान के बीच दरार आ जाएगी?

ये रिश्ता क्या कहलाता है….(फोटो साभार- hotstar)

हाइलाइट्स

  • अभिरा ने अपनी चोट छिपाने की कोशिश की.
  • अरमान को नौकरी मिलने पर खुशी हुई.
  • सगाई में अरमान को अभिरा की चोट का पता चला.

नई दिल्ली : कल के एपिसोड की शुरुआत अभिरा के पैर में चोट लगने से होती है. मनीषा जब उसकी हालत के बारे में जानती है, तो वो उसे डॉक्टर के पास ले जाने पर जोर देती है. हालांकि, अभिरा इलाज से इनकार कर देती है. मनीषा उसकी चिंता करते हुए उसे दर्द खत्म होने की दवा देती है और ये कहती है कि वो अपना ठीक से ख्याल रखे.

इसी बीच, अभिरा को एक साउथ इंडियन सगाई समारोह में शामिल होने का न्योता मिलता है. इस कार्यक्रम में जाने की उत्सुकता में, वो दर्द खत्म करने की दवा नहीं लेने चाहती है ताकि वो नार्मल दिख सके.

पोद्दार परिवार में उथल-पुथल

दूसरी ओर, पोद्दार परिवार अपनी परेशानियों के अचानक समाधान होते देख हैरान है. कावेरी सोचती है कि आखिर उनकी इतनी आसानी से मदद कौन कर सकता था. रोहित इस पर सवाल उठाता है और अरमान का सपोर्ट करता है. रूही, रोहित से पूछती है कि वो पोद्दार परिवार से इतना ठंडा व्यवहार क्यों कर रहा है. इस पर निराश रोहित जवाब देता है कि कावेरी और विद्या ने अरमान को लंबे समय तक अपने अनुसार चलाया है और अब इसे रोकना जरूरी है. वो ऐलान करता है कि पोद्दार अरमान जैसे निस्वार्थ बेटे के लायक नहीं हैं. क्या ऐसा करने से कावेरी और अरमान के बीच दरार आएगी, ये तो समय ही बताएगा.

अरमान और अभिरा के बीच बढ़ती नजदीकियां

शिवानी, अभिरा को साड़ी पहनने में मदद करती है, लेकिन अभिरा सुझाव देती है कि शिवानी को ये पहननी चाहिए क्योंकि ये उसे ज्यादा सूट करती है. इसी दौरान, अभिरा को पता चलता है कि अरमान को नौकरी मिल गई है. अरमान बताता है कि वो अब एक गैरेज में काम कर रहा है, जिससे अभिरा और शिवानी दोनों बेहद खुश हो जाते हैं.

अरमान के तोहफे और अनजाने में विद्या की यादें

अरमान, शिवानी को एक साड़ी और अभिरा को जूते गिफ्ट करता है. दिलचस्प बात ये है कि शिवानी के लिए चुनी गई साड़ी का रंग विद्या का पसंदीदा निकलता है, जिसे सुनकर सभी चौंक जाते हैं. शिवानी खुशी-खुशी इसे पहनने का फैसला करती है.

अभिरा की चोट छिपाने की कोशिश

अरमान जब अभिरा को जूते पहनने के लिए कहता है, तो वो मना कर देती है और अपनी चोट छिपाने की कोशिश करती है. इस बात को लेकर दोनों के बीच हल्की बहस हो जाती है, जिससे अरमान हैरान रह जाता है. विद्या, अरमान की पसंदीदा डिश बनाती है और मनीषा से पूछती है कि वो कहां गई थी. मनीषा बताती है कि वो अभिरा और अरमान से मिलने गई थी. वो ये भी खुलासा करती है कि अभिरा अपनी चोट को छिपा रही है क्योंकि उसके पास डॉक्टर के पास जाने के लिए पैसे नहीं हैं.

अंततः, अभिरा अरमान को खुश करने के लिए उसके दिए हुए जूते पहनने का फैसला करती है. अपनी तकलीफ को कम करने के लिए वो दर्द की दवा ले लेती है. समारोह के दौरान, अरमान और अभिरा एक साथ डांस करते हैं.

अरमान को अभिरा की सच्चाई का पता चलता है

डांस करते समय अरमान देखता है कि अभिरा लंगड़ा रही है और मानता है कि ये नए जूते की वजह से है. हालांकि, उसे शक होने लगता है कि कुछ और भी है. जब आखिरकार उसे पता चलता है कि अभिरा दर्द निवारक दवाएं ले रही है और उसकी चोट अब भी गंभीर है, तो वो चौंक जाता है.

homeentertainment

पोद्दार परिवार में बगावत! रोहित के कदम से क्या हिल जाएगा सबकुछ?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment