[ad_1]
Zoho ने हाल ही में भारत में काफी चर्चा बटोरी है. कंपनी का पॉपुलर मैसेजिंग ऐप अरताई (Arattai) अब WhatsApp का मजबूत ऑप्शन माना जा रहा है. इसी तरह, कई लोग अब जीमेल छोड़कर Zoho Mail का इस्तेमाल करने लगे हैं. इसका कारण इसमें मिलने वाली बेहतर प्राइवेसी, मुफ्त सेवाएं और प्रोफेशनल फीचर्स हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी X पर पोस्ट करके बताया है कि वह Zoho मेल पर शिफ्ट हो गए हैं. साथ ही उन्होंने नया ईमेल अड्रेस भी पोस्ट किया है.
अगर आप एक छोटे बिजनेस के मालिक या प्रोफेशनल हैं और Gmail से Zoho Mail में स्विच करना चाहते हैं, तो नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं.
Zoho Mail अकाउंट बनाएं- सबसे पहले Zoho Mail की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और नया अकाउंट बनाएं. इस दौरान आप फ्री या पेड प्लान में से किसी एक को चुन सकते हैं.
Gmail में IMAP एक्टिवेट करें- अब अपने Gmail अकाउंट में जाएं, Settings में जाएं, फिर Forwarding and POP/IMAP पर क्लिक करें और Enable IMAP को ऑन करें. यह जोहो को आपके Gmail डेटा तक पहुंच बनाने की अनुमति देगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Zoho मेल पर स्विच किया है.
Zoho Mail में इम्पोर्ट करें- Zoho Mail में Settings में जाएं और Import सेक्शन चुनें. यहां Migration Wizard का इस्तेमाल करके आप अपने Gmail के सारे कॉन्टैक्ट्स, फोल्डर्स और जरूरी ईमेल्स आसानी से इम्पोर्ट कर सकते हैं.
Gmail से फॉरवर्डिंग सेट करें- जीमेल में जोहो मेल का नया एड्रेस सेट करके फॉरवर्डिंग ऑन करें. इससे कोई भी नया ईमेल मिस नहीं होगा और सीधे Zoho Mail में आएगा.
Zoho Mail सभी यूजर्स को एड- फ्री एक्सपीरिएंस देता है, जिससे प्राइवेसी बेहतर रहती है. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म में मजबूत एन्क्रिप्शन प्रोटोकॉल्स मौजूद हैं. इसलिए Zoho Mail उन सभी के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो अपने ईमेल पर ज्यादा कंट्रोल और सिक्योरिटी चाहते हैं.
संक्षेप में, Zoho Mail Gmail का प्रोफेशनल और प्राइवेसी- फ्रेंडली विकल्प है. कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना ईमेल अकाउंट आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं और सुरक्षित व एड-फ्री ईमेल अनुभव का आनंद ले सकते हैं.
[ad_2]
Source link