Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

पिता के सपने को पूरा किया रायबरेली की सलोनी ने, 40 साल पहले जो पिता नहीं कर पाए आज वो बेटी ने कर दिखाया

रायबरेली: ‘मेरे सपनों की उड़ान आसमां तक है, मुझे बनानी अपनी पहचान आसमां तक है. मैं कैसे हार मान लूं और थक कर बैठ जाऊं, मेरे हौसलों की बुलंदी आसमां तक है.’ इस कहावत को रायबरेली की रहने वाली एक बेटी ने चरितार्थ कर दिखाया है. उसने अपनी मेहनत व लगन से साबित कर दिया की बेटियां किसी से कम नहीं हैं.

रायबरेली जिले के कस्बा शिवगढ़ अंतर्गत सिंहपुर गांव की रहने वाली सलोनी सिंह ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की वर्ष 2023 की भर्ती परीक्षा पास कर ली है. उन्होंने सिपाही के पद पर चयनित होकर अपने पूरे परिवार सहित जिले का नाम रोशन किया है.

दूसरे प्रयास में मिली सफलता
सलोनी ने यह सफलता अपने दूसरे प्रयास में हासिल की है. सलोनी सिंह बताती हैं कि उनके पिता किसान हैं. उन्होंने खेती किसानी करके उन्हें इस काबिल बनाया है. लोकल 18 से बात करते हुए सलोनी सिंह ने बताया कि  उन्होंने अपने पिता मनोज सिंह के उस अधूरे सपने को पूरा कर दिखाया है, जो कभी उन्होंने अपने लिए देखा था. उनके पिता का सपना था कि उनकी बेटी सेना की वर्दी पहने.

बाबा का भी योगदान
आगे की जानकारी देते हुए वे बताती हैं कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके माता पिता के साथ ही उनके बाबा शेर बहादुर सिंह का भी अहम योगदान है. ले भी वह रनिंग करने जाती थी तो उनके बाबा हमेशा उनके साथ जाते थे. साथ ही उन्होंने भी हमें हमेशा पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया. सभी के प्रेरणा से आज वे इस मुकाम पर पहुंची हैं.

बेटी पर गर्व है
सलोनी सिंह के पिता मनोज सिंह बताते हैं कि जो वे नहीं कर सके उनकी बेटी ने कर दिखाया है. वे कहते हैं ‘मुझे अपनी बेटी पर बड़ा गर्व है. क्योंकि उसने वो कर दिखाया है जो मैंने 40 वर्ष पहले सोचा था.’ आगे की जानकारी देते हुए वे बताते हैं कि मेरी बेटी शुरुआत से ही पढ़ाई में अव्वल रही है. जिसका परिणाम है कि आज उसने पूरे परिवार का नाम रोशन किया है.

Tags: Local18, News18 uttar pradesh, Rae Bareli News

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment