Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

फरीदाबाद में ससुर ने अपनी बहू के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. इस घिनौने अपराध में पति और सास भी शामिल थे. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

बहू के जूस में मिला दी नींद की गोली, बेटे के सामने ही ससुर ने किया रेप, चुन्नी से घोंटा गला, फिर…

हत्या कर घर के सामने गाड़ दी लाश

फरीदाबाद: तनु, एक 28 साल की युवती, जिसकी शादी तीन साल पहले फरीदाबाद के रहने वाले अरुण सिंह से हुई थी. धीरे-धीरे उनके बीच झगड़े होने लगे. तनू की सास सोनिया और ससुर भूप सिंह भी इन झगड़ों में शामिल हो गए. अरुण और तनु के बीच बात इतनी बिगड़ गई कि तलाक की नौबत आ गई.

15 अप्रैल की रात को भूप सिंह, सोनिया और अरुण ने मिलकर एक प्लान बनाया कि तनु को रास्ते से हटा दो. भूप सिंह ने तय किया कि वह खुद इस काम को अंजाम देगा, ताकि कोई और इस साजिश में न फंसे. सोनिया को यूपी के एटा में एक शादी में भेज दिया गया, ताकि वह घटना के वक्त घर पर न रहे. इस तरह सारी जिम्मेदारी भूप सिंह और अरुण ने अपने कंधों पर ले ली. 5 दिन बाद 21 अप्रैल की रात, उसने तनु को गन्ने का जूस दिया, जिसमें नींद की गोलियां मिलाई गई थीं.

नशीला गन्ने का जूस पिलाकर…
तनु को कुछ पता नहीं था. वह जूस पीकर गहरी नींद में सो गई. रात करीब 12 बजे, घर में सन्नाटा था, भूप सिंह तनु के कमरे में गया. उसने पहले तो तनू का रेप किया और फिर उसकी चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान अरुण घर में ही था. उसने अपने पिता को दोबारा तनू के कमरे में भेजा, लेकिन उसने दुष्कर्म की बात किसी से नहीं कही.

घर के सामने गड्ढे में
हत्या के बाद भूप सिंह और अरुण ने लाश को साइड में रखा, फिर दोनों ने पहले से ही एक गड्ढा खन रखा था, दोनों मिलकर लाश केलर आए और तनु के शव को घर के सामने खोदे गए 10 फुट गहरे गड्ढे में दफना दिया. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती, हत्या के बाद अरुण ने पल्ला थाने में तनु की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. उसने पुलिस को बताया कि तनू मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और कहीं चली गई.

मायके वालों को हुआ शक
लेकिन फिर तनू के मायके वालों को उसकी बातों पर शक हुआ. घर वालों ने पुलिस से अच्छे से जांच करने को कहा, जिसके बाद पड़ोसियों से बात करने पर कई सुराग मिले. 20 जून को पुलिस को सूचना मिली और रोशन नगर गली नंबर 1 के एक मकान के सामने खोदे गए गड्ढे से तनू का सड़ा-गला शव बरामद हुआ.

अब पुलिस के हिरासत में सास-ससुर और पति
पुलिस ने तुरंत भूप सिंह को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उसने बताया कि तनू और अरुण के बीच लंबे समय से झगड़े चल रहे थे. तनू को रास्ते से हटाने के लिए तीनों ने मिलकर यह साजिश रची थी. पुलिस ने सोनिया को भी गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अरुण अभी फरार है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. साथ ही तनू की ननद काजल की भूमिका की भी जांच हो रही है.

homeharyana

बहू के जूस में मिला दी नींद की गोली, बेटे के सामने ही ससुर ने किया रेप, फिर…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment