Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bahraich Famous Food: बहराइच में रज्जाक के चना चावल 25 साल से स्वाद और परंपरा की पहचान हैं, अब रशीद और उनकी मां इस विरासत को संभाल रहे हैं, लोग दूर-दूर से इसका स्वाद लेने आते हैं.

बहराइचः  शहर की गलियों में जब भी गरमागरम चना चावल की खुशबू आती है, तो लोगों की जुबां पर बस एक ही नाम आता है रज्जाक के चना चावल. करीब 25 साल से यह स्वाद लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए है. महज ₹20 में मिलने वाला यह सादा लेकिन बेहद स्वादिष्ट चना चावल लोगों को चिकन-मटन बिरयानी तक भूलने पर मजबूर कर देता है.

इस स्वाद की शुरुआत साल 2000 में हुई थी, जब मोहल्ला बड़िहाट निवासी मरहूम रज्जाक ने सड़क किनारे ठेला लगाकर चना चावल बेचना शुरू किया था. धीरे-धीरे उनका चना चावल पूरे इलाके में मशहूर हो गया. आज रज्जाक तो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी विरासत को उनका बेटा रशीद आगे बढ़ा रहा है. खास बात यह है कि रज्जाक की पत्नी अब भी वही पुराना स्वाद बरकरार रखे हुए हैं. वह रोज सुबह 4 बजे उठकर चावल और चना मटर तैयार करती हैं, ताकि सात से आठ बजे तक ग्राहकों को गरमागरम थाली परोस सकें.

यह चना चावल साधारण नहीं है. इसमें सॉफ्ट पके हुए चावल के साथ देसी मसालों में पका चना-मटर का मेल होता है. ऊपर से तले हुए प्याज की परत स्वाद में चार चांद लगा देती है. खाने वाले बताते हैं कि यह चावल न तो बहुत मसालेदार होता है, न ही फीका, बल्कि इसका स्वाद एकदम संतुलित होता है. यही वजह है कि लोग दूर-दूर से इसे खाने आते हैं.

रशीद बताते हैं कि कई लोग तो अपने बच्चों के टिफिन में भी यही चावल पैक कराते हैं. बच्चों को यह इतना पसंद आता है कि वे घर लौटकर दोबारा यही खाने की फरमाइश करते हैं. सुबह से लेकर दोपहर तक दुकान पर भीड़ लगी रहती है.

रज्जाक के चना चावल अब बहराइच की पहचान बन चुके हैं. यह सिर्फ एक डिश नहीं, बल्कि मेहनत, परंपरा और स्वाद की वह कहानी है, जो हर निवाले के साथ लोगों को रज्जाक की याद दिलाती है.

Lalit Bhatt

पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 में नई दुनिया अखबार से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों …और पढ़ें

पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 में नई दुनिया अखबार से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

25 सालों से फेमस है रज्जाक के चना चावल, स्वाद में चिकन-मटर भी फेल!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment