[ad_1]
नई दिल्ली. Wakefit ने अपने AI-पावर्ड स्लीप सॉल्यूशन सूट यानी Wakefit Zense को लॉन्च किया है. Wakefit Zense रेंज में टेम्परेचर-एडजस्टेबल मैट्रेस Regul8 और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कॉन्टैक्टलेस स्लीप-ट्रैकिंग डिवाइस Track8 शामिल हैं. इस रेंज के साथ कंपनी का उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर नींद देना है. यहां स्लीप एनवायरनमेंट के साथ टेक्नोलॉजी को इंटीग्रेट किया गया है. दोनों ही डिवाइस में डुअल-जोन सेंसर्स दिए गए हैं. ताकी बेड के दोनों ही साइड एक कस्टम स्लीप एनवायरनमेंट क्रिएट किया जा सके. फिलहाल ये रेंज प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है.
Regul8 की बात करें तो इसकी कीमत 44,999 रुपये रखी गई है. इसे Queen (78×60 इंच) और King (78×72 इंच) वाले दो साइज में पेश किया गया है. वहीं, Track8 की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है. इन्हें कंपनी की साइट से प्री-बुक किया जा सकता है.
Wakefit Zense Regul8 के फीचर्स
कंपनी के मुताबिक Regul8 मैट्रेस में मैट्रेस सरफेस के टेम्परेचर को कंट्रोल करने के लिए एक वाटर-बेस्ड सिस्टम दिया गया है. मैट्रेस टेम्परेचर को 15 डिग्री से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच सेट किया जा सकता है. ये काम ऐप के जरिए होगा. इसमें डुअल-जोन टेम्परेचर कंट्रोलर भी दिया गया है, जिससे यूजर्स बिस्तर दोनों के तरह अलग-अलग टेम्परेचर सेट कर सकते हैं.
इसमें इंटीग्रेटेड टेम्परेचर सेंसर्स दिए गए हैं. इससे मैट्रेस सरफेस के टेम्परेचर को मॉनिटर किया जा सकता है और इससे रियल-टाइम एडजस्टमेंट भी किए जा सकते हैं. इसमें Neutral, Cold, Warm, Ice और Fire वाले 5 मोड्स भी दिए गए हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक ये 1.5-टन AC से भी 60 प्रतिशत कम एनर्जी की खपत करता है.
Wakefit Zense Tack8 के फीचर्स
ये एक स्लीप सॉल्यूशन रेंज के अंदर. ये बिना किसी कॉन्टैक्ट के यूजर्स के स्लीपिंग पैटर्न और दूसरे मैट्रिक्स को ट्रैक करता है. ये डिवाइस फैब्रिक का एक पतला रेक्टेंगुलर शीट है. इसमें दो शीट सेंसर्स हैं. इसे मैट्रेस के जगह जगह दी गई है. इसमें डुअल-जोन सेंसर्स मौजूद हैं. इसमें भी डुअल-जोन सेंसर्स दिए गए हैं. ये डिवाइस कलेक्टेड डेटा को सीधे ऐप में भेजता है.
कंपनी के दावे के मुताबिक ये डिवाइस AI और मशीन लर्निंग एल्गोरिदम के इस्तेमाल के जरिए स्लीप स्टेज, रेस्पिरेटरी रेट, मूवमेंट, स्लीप एंड वेक अप टाइम और ऑन-ऑफ बेड टाइम और स्नोरिंग के लिए डेटा कलेक्ट करता है. इन सभी को एनलाइज कर ये एग्रीगेटेड स्लीप स्कोर देता है.
Tags: Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : June 13, 2024, 20:06 IST
[ad_2]
Source link