Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

CSK Full Schedule IPL 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2025 में अपना आधा पड़ाव पार कर लिया है. उसने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिनमें से 2 में उसे जीत मिली है. अब उसकी प्लेऑफ की संभावना बाकी बचे मैचों पर निर्भर है….और पढ़ें

IPL 2025: चेन्नई सुपरकिंग्स के कितने मैच बाकी, प्लेऑफ खेलने की उम्मीद कितनी, देखें CSK Full Schedule

चेन्नई सुपरकिंग्स के अभी आईपीएल 2025 में 7 लीग मैच बाकी हैं.

हाइलाइट्स

  • चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2025 में आधा पड़ाव पार कर चुकी है.
  • सीएसके ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिनमें से 2 में उसे जीत मिली है.
  • चेन्नई सुपरकिंग्स के अभी आईपीएल 2025 में 7 लीग मैच ही बाकी हैं.

नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को हराकर जीत की राह पर वापसी कर ली है. सीएसके ने मेजबान एलएसजी को 5 विकेट से हराया. यह आईपीएल 2025 में एमएस धोनी की टीम की दूसरी जीत है. चेन्नई सुपर किंग्स के अब 7 मैचों में 4 अंक है. वह पॉइंट टेबल में 10वें नंबर पर है. आइए जानते हैं कि क्या सीएसके अब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है. अगर हां तो कैसे. उसका बाकी बचे टूर्नामेंट में शेड्यूल कैसा है और वह कब किस टीम से भिड़ेगी.

चेन्नई सुपरकिंग्स के अभी आईपीएल 2025 में 7 लीग मैच बाकी हैं. अगर वह अपने सारे मैच जीते तो 18 अंक तक पहुंच सकती है. अगर वह अपने 7 मैच में से 6 में जीत दर्ज करे तो उसके 16 अंक रहेंगे. इसी तरह अगर वह 7 में से 5 मैच जीत ले तो 14 अंक तक पहुंच सकती है. पिछले कुछ सालों का इतिहास देखें तो प्लेऑफ के लिए 14 अंक की जरूरत पड़ती ही है. वैसे एक-दो मौकों पर टीमों ने 14 से कम अंक लेकर भी प्लेऑफ में जगह बनाई है, लेकिन ऐसा तभी होता है जब लीग में कड़ी टक्कर हो. आईपीएल 2025 में ऐसी संभावना नहीं दिखती है क्योंकि 4 टीमें पहले ही 8-8 अंक लेकर पॉइंट टेबल में काफी आगे निकल चुकी हैं.

पिछले साल 14 अंक लेकर प्लेऑफ खेली थी आरसीबी 
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 14 अंक के साथ ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. ऐसे में हैरानी नहीं होनी चाहिए कि चेन्नई सुपरकिंग्स या कोई दूसरी टीम 14 अंक लेकर प्लेऑफ खेलती नजर आए. लेकिन यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आरसीबी ने जब 14 अंक के साथ क्वालीफाई किया तो दो और टीमों के इतने ही अंक थे. आरसीबी ने बेहतर रनरेट के आधार पर उन दो टीमों को पीछे छोड़ा था. अगर रनरेट के चक्कर से बचना है तो चेन्नई सुपरकिंग्स को कम से कम 16 अंक लाने होंगे.

चेन्नई को 7 में 3 मैच घरेलू मैदान पर खेलना है. 
चेन्नई सुपरकिंग्स का अगला मैच अब 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से है. इसके बाद टीम 25 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से अपने घर यानी चेपॉक स्टेडियम में खेलेगी. सीएसके अप्रैल में अपना आखिरी मैच 30 तारीख को पंजाब किंग्स से चेन्नई में ही खेलेगी. ओवरऑल उसके इस लीग में अब 7 मैच बाकी हैं. इनमें से तीन मैच उसे अपने घरेलू मैदान पर और बाकी चार दूसरी टीमों की मेजबानी में खेलने हैं. कह सकते हैं कि चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए प्लेऑफ की राह बहुत मुश्किल है लेकिन असंभव नहीं.

homecricket

Schedule: चेन्नई सुपरकिंग्स के कितने मैच बाकी, प्लेऑफ की उम्मीद कितनी बची

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment