[ad_1]
Last Updated:
Rohit Sharma is fat for a sportsman: कांग्रेस नेता ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाए जाने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी की कैप्टेंसी पर ही सवाल उठा दिए हैं. उन्होंने पार्टी का दिल्ली का स्कोर भ…और पढ़ें

कांग्रेस नेता ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाए हैं.
हाइलाइट्स
- कांग्रेस नेता ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर उठाए सवाल.
- वर्ल्ड कप जिता चुके रोहित को बताया असरहीन कप्तान.
- भाजपा नेता का जवाब- अपने कैप्टन पर ध्यान दे कांग्रेस.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी में जब न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ कर रही थी, तब एक कांग्रेस नेता ने रोहित शर्मा पर ऐसा कॉमेंट किया, जिस पर विवाद हो रहा है. कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा के वजन के साथ-साथ कप्तानी पर भी सवाल उठाए. भाजपा ने इसका जवाब अगले दिन दिया. भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस भारत का विरोध करते-करते भारतीय टीम का विरोध भी करने लगी है.
भारतीय टीम ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया. इस मुकाबले में जब भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी तब कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘रोहित शर्मा का वजन एक खिलाड़ी के तौर पर ज्यादा है. उन्हें वजन घटाने की जरूरत है. और हां, वे भारत के अब तक के सबसे असरहीन कप्तान रहे हैं.’ शमा मोहम्मद के इस पोस्ट पर हजारों कॉमेंट आए. कुछ ने डेविड बून, मर्व ह्यूज, शेन वार्न, माइक गैटिंग की याद दिलाई, तो कुछ ने कहा कि उन्हें अपने पार्टी नेता की फिटनेस देखनी चाहिए, जो पॉलिटक्स के लिए अनफिट हैं. आलोचना होने के बाद शमा मोहम्मद ने अपना यह पोस्ट डिलीट कर दिया है.
शमा मोहम्मद के इस पोस्ट पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसके जवाब में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. शहजाद ने कहा, ‘कांग्रेस भारत, भारतीय संस्थाओं, भारतीय सेना का विरोध करते-करते अब क्रिकेट टीम का विरोध भी करने लगी है. कांग्रेस नेताओं ने जिस प्रकार रोहित शर्मा की बॉडी को लेकर टिप्पणी की है, वह बॉडी शेमिंग है.’
शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, ‘रोहित शर्मा की कैप्टेंसी पर वे सवाल उठा रहे हैं जो राहुल गांधी की कैप्टेंसी में 90 चुनाव हारे हैं. जिनकी कैप्टेंसी में उनको दिल्ली में छह बार डक मिला है.अपने डक को संभालो. अपने कैप्टन को संभालो.’
शहजाद पूनावाला ने आगे कहा, ‘जिनकी कैप्टेंसी में हमने 140 में से 100 मैच जीते हैं. वर्ल्ड कप जीता है, वो असरदार नहीं है. यह कांग्रेस की सोच है कि वह भारत और भारत की उपलब्धियों के विरोधी है. इसीलिए जब पाकिस्तान को हराया, जब न्यूजीलैंड को हराया तो कांग्रेस आगबबूला हो गई और भारत के खिलाफ विषवमन करने लगी.’
Delhi,Delhi,Delhi
March 03, 2025, 10:45 IST
[ad_2]
Source link