Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18Hindi

Last Updated:

MahaKumbh: महाकुंभ में लाखों की संख्‍या में भक्‍त आए हुए हैं और यहां पहुंचने के ल‍िए लोगों को भारी ट्रैफ‍िक का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में हम आपको Google Maps की एक ऐसी ट्र‍िक बता रहे हैं, जो आपको जाम में फं…और पढ़ें

Mahakumbh traffic: ट्रैफिक से क्‍यों डरना!Google Maps की ये ट्र‍िक करें इस्‍तेमाल

google maps की मदद से ट्रैफ‍िक फ्री रास्‍ते से पहुंचे महाकुंभ

हाइलाइट्स

  • महाकुंभ में भारी ट्रैफिक जाम लगा है.
  • Google Maps से रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट पाएं.
  • लाल रंग भारी ट्रैफिक, हरा रंग क्लियर रूट दर्शाता है.

नई द‍िल्‍ली. प्रयागराज में अभी महाकुंभ मेला का आयोजन चल रहा है और भक्‍त इस मेले में शाम‍िल होने के ल‍िए लाखों की संख्‍या में पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण यहां दुन‍िया का सबसे लंबा ट्रैफ‍िक जाम लग गया. खासतौर से प्रयागराज यानी इलाहाबाद से सटे जबलपुर-कटनी-सिवनी जिलों (मध्य प्रदेश) में बहुत ज्‍यादा जाम देखा गया. वहीं दूसरी ओर रीवा-जबलपुर हाईवे भी ट्रैफ‍िके के कारण पूरी तरह से रुक गया. रिपोट्स की मानें तो यहां 500 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है – जिसे इतिहास का सबसे लंबा ट्रैफिक कहा जा रहा है.

अब ऐसे हालात में आप प्रयागराज के महाकुंभ मेले में जाने की प्‍लान‍िंंग कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको आगे के ट्रैफ‍िक का हाल जान लेना चाह‍िए. इस काम में Google Maps आपकी मदद कर सकता है. गूगल मैप्‍स की मदद से आप ट्रैफ‍िक में फंसने से बच सकते हैं. यहां जान‍िये कैसे.

यह भी पढ़ें : सीधे पहुंचेंगे जेल! गलती से भी ऑनलाइन ढूंढ़ने मत बैठ जाना ये 4 चीजें

प्रयागराज जाने के ल‍िए Google Maps का इस्‍तेमाल करें  
Google Maps का इस्‍तेमाल आप एंड्रॉयड और iOS हैंडसेट दोनों पर कर सकते हैं. ये आपको र‍ियल टाइम ट्रैफ‍िक अपडेट देगा. आप न‍िकलने से पहले ये चेक कर सकते हैं क‍ि क‍िन रास्‍तों में ज्‍यादा ट्रैफ‍िक लगा है और आप कहां से न‍िकल सकते हैं.  इससे आप फास्‍ट रूट देख सकते हैं और समय से प्रयागराज पहुंच सकते हैं.

Google Maps का कलर कोड स‍िस्‍टम  
– गूगल ज्‍यादा हेवी ट्रैफ‍िके के ल‍िए लाल कलर द‍िखाता है. अगर मैप में क‍िसी रूट में ये कलर द‍िख रहा है तो आप दूसरा रास्‍ता लीज‍िए.
– पीला कलर हल्‍के फुल्‍के ट्रैफ‍िक को द‍िखाता है. इसका मतलब ये है क‍ि यहां ट्रैफ‍िक ब‍िल्‍कुल रुकी हुई नहीं है, धीमे-धीमे आगे बढ रही है.
– ग्रीन कलर ये बताता है क‍ि रास्‍ता क्‍ल‍ियर है.

Google Maps पर देखें एक्‍युरेट ट्रैफ‍िक स्‍टेटस 
Google Maps पर आप ट्रैफ‍िक का अपडेट भी देख सकते हैं और उसके ह‍िसाब से अपने डेस्‍ट‍िनेशन के ल‍िए न‍िकल सकते हैं. स्‍टेटस देखने के ल‍िए आपको ये स्‍टेप्‍स फॉलो करने होंगे.
1. Google Maps ऐप खोलें.
2. अब आप अपना डेस्‍ट‍िनेशन और स्‍टार्ट‍िंग प्‍वाइंट दर्ज करें.
3. Google Maps आपको वो रूट द‍िखाएगा, ज‍िसमें कम ट्रैफ‍िक हो.
4. गूगल मैप्‍स में द‍िये गए कलर कोड को देखें जो ट्रैफ‍िक के बारे में बताते हैं.
5. ज‍िन रूट्स पर ज्‍यादा लाल कलर द‍िख रहा है, उस तरफ न न‍िकलें.

ये भी बताता है गूगल मैप : 
गूगल मैप्‍स से आप स‍िर्फ ट्रैफ‍िक का हाल ही नहीं देख सकते, बल्‍क‍ि ये और भी कई अपडेट देता है, जैसे क‍ि :
1. अगर कहीं रास्‍ता डायवर्ट क‍िया गया है तो ये बता देता है.
2. रास्‍ता बंद होने पर भी ये अपडेट कर देता है.
3. आपको महाकुंभ पहुंचने में क‍ितना टाइम और लगेगा, इसकी जानकारी भी ये देगा.

hometech

Mahakumbh traffic: ट्रैफिक से क्‍यों डरना! यूज करें Google Maps की ये ट्र‍िक

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment