Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

अमेठी के मोहम्मद सनी का वजन 1.5 क्विंटल से ज्यादा है, लेकिन वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. 26 वर्षीय सनी का कद 4 फीट है और वह होटल चलाते हैं. समाज में उन्हें सम्मान मिलता है और वह खुशमिजाज स्वभाव के हैं.

X

अमेठी के बाहुबली… 1.5 क्विंटल वजन, 4 फीट कद, अनोखी है इनकी कहानी!  लोगों के लिए बने मिसाल!

सनी बिंदास होकर अपनी लाइफ जी रहे हैं.

हाइलाइट्स

  • मोहम्मद सनी का वजन 1.5 क्विंटल से ज्यादा है
  • सनी का कद 4 फीट है और वह होटल चलाते हैं
  • सनी को समाज में सम्मान मिलता है और वह खुशमिजाज हैं

अमेठी: कहते हैं कि इस धरती पर हर इंसान ईश्वर की मर्जी से आता है और उसका शरीर भी उसी की देन होता है. आमतौर पर भारतीयों का वजन 55-70 किलो के बीच होता है, लेकिन आज हम आपको अमेठी के मोहम्मद सनी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका वजन 1.5 क्विंटल से भी ज्यादा है. खास बात यह है कि इतने भारी शरीर के बावजूद उन्हें कोई बीमारी नहीं है, न ही वह अनावश्यक भोजन का सेवन करते हैं.

मोहम्मद सनी उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के रहने वाले हैं. उनकी उम्र 26 साल है, लेकिन कद सिर्फ 4 फीट. उनका भारी-भरकम शरीर हर किसी को चौंका देता है. उनके परिवार में माता-पिता के अलावा चार भाई हैं.

बचपन से ही है भारी शरीर, लेकिन पूरी तरह स्वस्थ
सनी का वजन जन्म से ही ज्यादा था, लेकिन उन्हें कोई शारीरिक बीमारी नहीं है. वह न तो जरूरत से ज्यादा खाते हैं, न ही उनका कोई खास डाइट प्लान है. उनकी दिनचर्या पूरी तरह सामान्य है और वह आम इंसानों की तरह ही जीते हैं. परिवार में भी किसी का शरीर ऐसा नहीं है, सिर्फ सनी ही अलग दिखते हैं.

लोगों से मिला सम्मान, कभी नहीं बना मजाक
अक्सर भारी शरीर वाले लोगों को समाज में शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है, लेकिन सनी के साथ ऐसा कभी नहीं हुआ. लोकल 18 से बातचीत में उन्होंने बताया कि लोग उनका मजाक उड़ाने के बजाय सम्मान देते हैं. करीब दो साल पहले उनकी एक वीडियो मजाक में वायरल हुई थी, जिसके बाद वह चर्चा में आ गए. लेकिन इसका उनके जीवन पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा. आज वह अपने परिवार की पूरी जिम्मेदारी निभाते हैं और खुद का एक होटल भी चलाते हैं.

रेडीमेड कपड़े नहीं आते फिट, टेलर से सिलवाने पड़ते हैं
सनी के शरीर के कारण उन्हें रेडीमेड कपड़े नहीं मिलते. उनके कपड़े उनकी मां और टेलर ज़हीर अहमद अंसारी सिलते हैं. ज़हीर बताते हैं कि सनी अपने परिवार की जिम्मेदारियां बखूबी निभाते हैं. वह 16 घंटे तक काम कर सकते हैं और किसी भी शारीरिक दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता.

खुशमिजाज स्वभाव, समाज में अच्छी पहचान
सनी के भाई बताते हैं कि वह हमेशा खुशमिजाज रहते हैं और सबसे घुलमिलकर बात करते हैं. उनकी अलग कद-काठी होने के बावजूद वह समाज में पूरी तरह घुले-मिले हुए हैं. उनका कहना है कि “हमारे भाई को देखकर हर कोई प्रभावित होता है, लेकिन वह अपनी अलग पहचान बनाकर जीते हैं और यही हमारी खुशी है.”

homeajab-gajab

अमेठी के बाहुबली… 1.5 क्विंटल वजन, 4 फीट कद, अनोखी है इनकी कहानी!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment