Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Mirzapur BJP MLA Ratnakar Mishra: यूपी के मिर्जापुर स्थित मां विंध्याचल धाम के पास ठेला लगाने वालों को लेकर बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने विधानसभा में कहा कि यहां के दुकानदार प्रति…और पढ़ें

X

बाप रे!  दुकानदार डेली कमा रहे 50000, जानें BJP विधायक पर क्या बोले ठेला वाले

सुनिए क्या बोले ठेला वाले लोग

हाइलाइट्स

  • बीजेपी विधायक ने ठेला वालों की कमाई का दावा किया.
  • स्थानीय ठेला वालों ने 50-60 हजार कमाई को गलत बताया.
  • ठेला वाले प्रतिदिन 300-600 रुपये कमा रहे हैं.

मिर्जापुर: यूपी विधानसभा में बजट सत्र के दौरान नगर विधायक ने दावा किया था कि मां विंध्यवासिनी धाम में ठेला लगाने वाले प्रतिदिन 50 से 60 हजार रुपए कमा रहे हैं. पहले उनकी कमाई 500 से 1000 हुआ करती थी. विधानसभा में बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा के दावे की पड़ताल की गई. विंध्याचल धाम के पास ठेला लगाने वाले कुछ लोगों से बातचीत की गई. उनका कहना था कि प्रतिदिन करीब 300 से 400 रुपए और महीने का 10 से 12 हजार अधिकतम 15000 की कमाई होती है. 50 हजार कमाई का दावा सही नहीं है.

बता दें कि बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा ने शुक्रवार को अपने सम्बोधन में कहा था धार्मिक स्थलों से रोजगार मिल रहा है. अयोध्या, काशी और विंध्याचल में कई लोगों को रोजगार मिला हुआ है. विंध्यधाम में ठेला लगाने वाले 500 से 1000 रुपए डेली कमा रहे थे. वह अब 50 से 60 हजार कमा रहे हैं. वहीं, विंध्याचल में ठेला लगाकर खीरा बेचने वाले गोपी ने कहा कि प्रतिदिन 500 से 600 रुपए कमा लेते हैं. महीने में 10 से 12 हजार रुपए कमाते हैं. ऐसा थोड़ी हो सकता है कि 50 से 60 हजार रुपए डेली कमा लेंगे.

महीने का कमाते हैं 10000

वहीं, आइसक्रीम बेचने वाले ने हरिश्चंद्र ने कहा कि आम दिनों में 200 से 400 और भीड़ रहने पर 500 से 600 रुपए कमा लेते हैं. प्रथम कसेरा ने कहा कि 400 से 300 की कमाई हो रही है. महीने का 15 हजार तक पहुंच जाती है. आइसक्रीम बेचने वाले संजय ने कहा कि 400 से 500 मिल जाता है. महीने में 9 से 10 हजार कमा लेते हैं. बाकी 50 हजार से 60 हजार रुपये कमाने की बात गलत है.

homeuttar-pradesh

बाप रे! दुकानदार डेली कमा रहे 50000, जानें BJP विधायक पर क्या बोले ठेला वाले

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment