[ad_1]
नई दिल्ली. 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं जयंती पर कपूर खानदान ने फिल्मों में ‘शोमैन’ के योगदान के लिए राज कपूर फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया था. इस फिल्म फेस्टिवल में पूरा कपूर खानदान शामिल हुआ था. इस इवेंट के कई क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. बीते दिनों सामने आए एक वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगा रहे थे कि इवेंट के दौरान सैफ अली खान और रणबीर कपूर में बहस छिड़ गई थी और छोटे नवाब रणबीर की किसी बात पर काफी चिढ़े हुए थे. अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें सास नीतू कपूर और बहू आलिया भट्ट की अनबन नजर आ रही है.
सोशल मीडिया रेडिट पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें आलिया भट्ट सास नीतू कपूर को ‘मां’ कहते हुए उनकी तरफ कदम बढ़ाती हैं, लेकिन नीतू अपनी बहू को पूरी तरह इग्नोर कर देती हैं. इसको देखते ही नेटिजेंस कयास लगा रहे हैं कि सास बहू में शायद सबकुछ ठीक नहीं है और दोनों में अनबन है.
नेटिजेंस नीतू कपूर को कर रहे ट्रोल
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए हैं. एक यूजर लिखते हैं कि सास सास ही होती है. फिर चाहे वो किसी की भी सास क्यों ना हो. कई यूजर ने आलिया भट्ट और नीतू कपूर के बीच इस टेंशन पर अपनी अपनी टिप्पणी दी है.
Saans Saans hi hoti hai
byu/Pyaricetamoll inBollyBlindsNGossip
[ad_2]
Source link