Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

‘खेल खेल में’ मूवी रिव्यू: कॉमेडी और इमोशन के साथ फिर लौटे हैं अक्षय कुमार

‘सरफिरा’ के बाद अक्षय कुमार एक और नई फिल्म लेकर आए हैं, जिसका नाम है ‘खेल खेल में’. अब आप सोच रहे होंगे कि इस बार अक्षय की फिल्म कैसी है? फिल्म आपको पसंद तो आएगी, लेकिन कितनी पसंद आएगी ये बताना थोड़ा मुश्किल है. वैसे फिल्म में आपको कॉमेडी के साथ-साथ इमोशन भी भरपूर देखने को मिलेगा. सालों बाद इस फिल्म के जरिए फरदीन खान भी बड़े पर्दे पर नजर आए हैं. मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी ये मल्टीस्टारर फिल्म है, जिसमें वाणी कपूर, एमी विर्क और तापसी पन्नू भी अहम भूमिकाओं में हैं.

अक्षय की पिछली फिल्म ‘सरफिरा’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल करने में सफल नहीं रही थी, हालांकि फिल्म खराब नहीं थी, बस कहानी पुरानी थी. शायद इस वजह से फिल्म को ज्यादा दर्शक नहीं मिल पाए थे, लेकिन चलिए आपको बताते हैं कि इस बार अक्षय की फिल्म क्या कमाल कर सकती है. सबसे पहले आपको फिल्म की कहानी के बारे में बताते हैं.

‘वेदा’ मूवी रिव्यू: एक्शन पैक्ड फिल्म से जॉन अब्राहम की जबरदस्त वापसी

इन दिनों हम जिस ओरिजिनल कंटेंट की बात करते हैं, ‘खेल खेल में’ में आपको कुछ वैसा ही और अलग मिलने वाला है. फिल्म में आपको एक अजीब तरह का खेल देखने को मिलेगा, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा. पूरी फिल्म इसी खेल पर आधारित है, जिसमें आपको मजा भी मिलता है और सजा भी. दरअसल, फिल्म में अक्षय कुमार (ऋषभ मलिक), वाणी कपूर (वर्तिका खन्ना), एमी विर्क (हरप्रीत सिंह), तापसी पन्नू (हरप्रीत कौर), आदित्य सील (समर तंवर), प्रज्ञा जायसवाल (नयना मेहरा तंवर) और फरदीन खान (कबीर) सभी अच्छे दोस्त हैं और सभी ऋषभ मलिक की साली यानी वर्तिका खन्ना की छोटी बहन की शादी में शामिल होने के लिए इकट्ठा होते हैं.

संगीत सेरेमनी के बाद ऋषभ अपने सभी दोस्तों को अपने कमरे में ले जाता है, जहां उसकी पत्नी वर्तिका सभी को टाइम पास करने के लिए एक गेम खेलने को कहती है. ये गेम ऐसा है कि सभी को अपना फोन टेबल पर रखकर उसे पब्लिक करना है, यानी जिसका भी कॉल, मैसेज या मेल आएगा, वो सब देखेंगे. पहले तो ऋषभ, हरप्रीत, समर और कबीर इस गेम को खेलने से मना करते हैं, लेकिन बाद में सभी मजबूर होकर ये गेम खेलते हैं. खैर, इस गेम के दौरान बहुत सी चीजें होती हैं, जो आपको हंसाएंगी और कई जगह आप इमोशनल भी हो जाएंगे. ये एक अच्छी एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसे आप एक बार जरूर देखना पसंद करेंगे.

अभिनय की बात करें तो फरदीन खान को देखकर आपको बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगेगा कि आप उन्हें सालों बाद बड़े पर्दे पर देख रहे हैं. इससे पहले वे वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में नजर आए थे. वहीं, इस फिल्म में फरदीन ने ‘नो एंट्री’ वाले अपने किरदार को जीवंत कर दिया है. अक्षय कुमार के साथ-साथ वाणी कपूर, एमी विर्क, तापसी पन्नू, आदित्य सील और प्रज्ञा जैसवाल ने भी अपने किरदारों के साथ न्याय किया है. बता दें, ‘बैड न्यूज’ के बाद अमी की ये दूसरी बॉलीवुड फिल्म है और इस बार भी एमी आप सभी का दिल जीत लेंगे.

फिल्म में तनिष्क बागची का संगीत भी आपका दिल जीत लेगा और स्क्रीनप्ले भी शानदार है. मुदस्सर अजीज का निर्देशन कमाल का है, लेकिन फिल्म में कुछ खामिया भी हैं. फिल्म का फर्स्ट हाफ तो काफी शानदार है, लेकिन सेकंड हाफ में फिल्म की गति धीमी हो जाती है, जिससे कई जगह आप बोर भी महसूस करेंगे. कुल मिलाकर देखा जाए तो आप इस फिल्म को एक बार जरूर देखना चाहेंगे. मेरी ओर से फिल्म को 3 स्टार.

डिटेल्ड रेटिंग

कहानी :
स्क्रिनप्ल :
डायरेक्शन :
संगीत :

Tags: Akshay kumar, Film review, Taapsee Pannu

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment