Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Prayagraj Maha Kumbh Traffic Updates:प्रयाग महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए 2 दिनों में रेलवे ने 460 से अधिक ट्रेनों का संचालन किया है. लेकिन इसके बाद भी सड़कों, स्टेशन और ट्रेनों में भीड़ का बुरा हाल है. आंकड़ों के …और पढ़ें

Prayagraj Maha Kumbh Traffic Updates: हर घंटे प्रयाग में आ रही 8 हजार गाड़ियां… स्टेशन और ट्रेनों का भी बुरा हाल

लखनऊ मार्ग की तरफ की ट्रैफिक

हाइलाइट्स

  • प्रयागराज महाकुंभ में भारी भीड़ उमड़ी.
  • हर घंटे प्रयागराज में 8000 गाड़ियां प्रवेश कर रही हैं.
  • प्रयागराज में 20 किमी तक लंबा जाम लगा.

प्रयागराज: प्रयाग महाकुंभ में माघ पूर्णिमा से पहले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी जा रही है. इसी बीच आज सोमवार को 10 लाख से अधिक कल्पवासी और 82.97 लाख तीर्थयात्रों ने स्नान किया है. आज दोपहर 2 बजे तक कुल 92.97 लाख से अधिक लोगों ने स्नान किया है. वहीं महाकुंभ में अब तक 43.57 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं. हालांकि इस भीड़ के कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. लोगों का कहना है कि अपने घर से 1 किलोमीटर दूर कहीं जाना है तो 8 किलोमीटर घूम करके जाना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि इसके पहले भी कई कुंभ उन्होंने देखे पर ऐसी अवस्था कभी नहीं रही.

हालांकि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर दावा किया है कि रविवार को 330 ट्रेनों से 12.5 लाख यात्रियों ने प्रयाग और आसपास के स्टेशनों से सफर किया. वहीं आज मेला एरिया से 130 ट्रनों का संचालन किया गया है. महाकुंभ में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब हर जगह से उमड़ पड़ा है. पिछले तीन दिनों में सिर्फ प्रयागराज शहर में 15 लाख वाहन पहुंचे हैं और हर घंटे करीब 8 हजार वाहन संगम नगरी पहुंच रहे हैं. आलम ऐसा है कि सड़कों पर ही नहीं बल्कि रेलवे स्टेशनों पर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो चुकी है .

संगम जाने वाले रास्तों पर जाम का झाम
ऐसे में संगम जाने वाले सभी रास्तों पर 10 से 15 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. इस जाम का असर वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और एमपी के रीवा से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर भी जाम लग गया. देखते ही देखते चारों महाजाम लग गया. इस जाम की वजह से गाड़ियां रेंगते हुए आगे बढ़ रही है. वहीं, इस महाजाम से लौटने वाले श्रद्धालु भूखे-प्यासे जाम खुलने का इंतजार लगातार कर रहे हैं.इसी वजह से अलग-अलग जिलों से प्रयागराज में दाखिल होने वाले रास्तों पर कई किलोमीटर का ट्रैफिक जाम लग गया है और लोगों को 8-10 घंटे तक जाम में फंसना पड़ा रहा है.

महाजाम से टूटे सारे रिकॉर्ड
प्रयागराज के महा कुंभ मेला 2025 ने अब तक के सारे रिकार्डों को तोड़ दिया है. जहां 2002, 2006, 2013, 2019 से अब तक की श्रद्धांलुओं की भीड़ क रिकार्ड टूट गया है. प्रयागराज के पुराने शहर चौक, नखास कोहना, कोतवाली बहादुरगंज, राम भवन, मुट्टीगंज, कीडगंज, खुलदाबाद, हिम्मत गंज नुरुल्ला रोड रोशनबाग मे भीड़ बरकार है.

फाफामऊ ओवरब्रिज पर फंसी गाड़ियां
लखनऊ रूट की तरफ से आने वाली श्रद्धालुओं की गाड़ी फाफामऊ ओवर ब्रिज पर फंसी हुई हैं. जहां गाड़ियां रेंगती हुई शहर की तरफ बढ़ रही हैं. चारों तरफ आने और जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही शहर के लोग भी फंसे हुए हैं. शहर के चारों तरफ बार्डर पर गाड़ियों का काफिला लग चुका है.

महाकुंभ की तरफ बढ़ता जा रहा है रेला
प्रयागराज महाकुंभ में लगे भीषण जाम की वजह से प्रयागराज की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है. शहर से लेकर बार्डर तक चारों तरफ जाम लगा हुआ है. वहीं, श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के लिए 20 किलोमीटर तक पैदल चलते हुए महाकुंभ की तरफ बढ़ रहे हैं. इस भीड़ की वजह से शहर के धूमनगंज, चौफटका, रेलवे स्टेशन सिटी साइड, दारागंज, बक्शी बांध समेत हर इलाके में श्रद्धालुओं के रेला लगा हुआ है.

प्रयागराज के बॉर्डर पर रोकी जा रही गाड़ियां
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने गाड़ियों को अब प्रयागराज के बॉर्डर पर ही रोकने का फैसला किया है. शहर में एक भी बड़े वाहन प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं. श्रद्धालु लगातार महाकुंभ की तरफ बढ़ते जा रहे हैं.

मिर्जापुर में भी लगा भीषण जाम
मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने के लिए प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करने के बाद भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में विंध्याचल को जोड़ने वाले मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग, मिर्जापुर-औराई मार्ग और मिर्जापुर-गोपीगंज मार्ग पर जाम लग गया है.

homeuttar-pradesh

हर घंटे प्रयाग में आ रही 8 हजार गाड़ियां… स्टेशन और ट्रेनों का भी बुरा हाल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment