Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

शीबा आकाशदीप ने फिल्म ‘सुरक्षा’ के सेट से अपना अनुभव साझा किया. वो कहती हैं कि फिल्म के सेट पर आदित्स पंचोली ने रात के सरेआम उनके साथ बदत्तमीजी की थी और डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने वहां मौजूद रहने के बावजूद कुछ नही…और पढ़ें

‘बीच सड़क पर आधी रात को…’ एक्ट्रेस संग आदित्य पंचोली ने की ऐसी हरकत, डायरेक्टर ने भी फेर ली थीं निगाहें

आदित्य पंचोली पर कई एक्ट्रेसेस बदत्तमीजी के आरोप लगा चुकी हैं.

हाइलाइट्स

  • शीबा आकाशदीप ने आदित्य पंचोली पर बदत्तमीजी का आरोप लगाया.
  • फिल्म ‘सुरक्षा’ के सेट पर हुई घटना के बाद शीबा ने शूटिंग छोड़ी.
  • आदित्य पंचोली के साथ फिल्म में सुनील शेट्टी, सैफ अली खान भी थे.

नई दिल्ली. एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप इन दिनों अपने इंटरव्यू के चलते सुर्खियों में छाई हुई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में साल 1995 में आई अपनी फिल्म ‘सुरक्षा’ के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि इस फिल्म के सेट पर आदित्य पंचोली ने आधी रात को उनके साथ बदत्तमीजी की थी और फिल्म के डायरेक्टर ने वहां मौजूद रहने के बावजूद न कुछ कहा और न ही कुछ किया था.

शीबा ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अपने इस भयानक अनुभव के बारे में बात की. उन्होंने बताया, ‘मैं थकी हुई थी. आधी रात हो रही थी और मैंने दो फिल्म की शूटिंग पूरी की थी. मैं अपनी गाड़ी में कंबल ओढ़ कर सो रही थी. डायरेक्टर मुझे शॉट समझाने ही वाले थे कि आदित्य पंचोली ने मुड़कर मुझे कहा कि तुम ऐसा करो, वैसा करो. मैं इतनी नींद में थी कि मैंने उससे कहा कि तुम अपना काम करो ना. वो इस छोटी सी बात से इतना चिढ़ गया कि गाली देने लगा और चिल्लाने लगा. बीच सड़क पर आधी रात को वो मेरे पर बुरी तरह से चिल्लाने लगा’.

बीच में ही छोड़ दी थी फिल्म
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए शीबा कहती हैं कि सेट पर इस तरह के व्यवहार के बाद वो कभी भी फिल्म की शूटिंग के लिए वापस नहीं लौटीं. एक्ट्रेस बताती हैं, ‘मैं डर गई थी और रो रही थी. मैंने प्रोड्यूसर की तरफ देखा, जो मेरी तरफ देख भी नहीं रहा था. उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या करना है, जब हीरो और हीरोइन सेट के बीच में लड़ रहे हों. उसके बाद मैं अपनी गाड़ी में बैठी और वहां से निकल गई. ये पहली बार था जब मैं सेट से ऐसे निकली थी’.

Sheeba Akashdeep Aditya Pancholi fight, Sheeba Akashdeep, Aditya Pancholi, Surakshaa 1995 film, aditya pancholi controversy, aditya pancholi misbehaved with sheeba akashdeep on surakshaa set, सुरक्षा सेट, शीबा आकाशदीप, आदित्य पंचोली, आदित्य पंचोली कॉन्ट्रोवर्सी

फिल्ममेकर्स पर निकाला गुस्सा
शीबा आकाशदीप कहती हैं कि उन्होंने मेकर्स से साफ कह दिया था कि वो फिल्म के सेट पर वापस नहीं आएंगी. उन्होंने फिल्म प्रोड्यूसर से कहा था, ‘हीरो ने सबके सामने मेरे साथ बदत्तमीजी की और आप देखते रहे और आपने कुछ नहीं किया.’

एक्ट्रेस के फिल्म छोड़ने के बाद भी सुरक्षा रिलीज हुई थी. आदित्य पंचोली के साथ ही फिल्म में सुनील शेट्टी, सैफ अली खान, दिव्या दत्ता ने भी अहम किरदार निभाए थे.

homeentertainment

‘बीच सड़क पर आधी रात को…’ एक्ट्रेस संग आदित्य पंचोली ने की ऐसी हरकत

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment