Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Worlds Richest Superhero: दुनिया भर में आयरनमैन और बैटमैन जैसे सुपरहीरोज के करोड़ों चाहनेवाले हैं, मगर एक सुपरहीरो सिर्फ फेमस ही नहीं सबसे अमीर भी है. उस सुपरहीरो की नेटवर्थ बिजनेसमैन एलन मस्क से काफी ज्यादा है…और पढ़ें

न आयरन मैन, न बैटमैन, ये है दुनिया का सबसे अमीर सुपरहीरो, एलन मस्क से ज्यादा अमीर, 43 ट्रिलियन से ज्यादा है नेटवर्थ!

सुपरहीरो एक पूरे देश पर राज करता है.

हाइलाइट्स

  • सुपरहीरो, आयरन मैन और बैटमैन से काफी अमीर है.
  • सुपरहीरो की नेटवर्थ 43 ट्रिलियन रुपये से ज्यादा है.
  • सुपरहीरो की संपत्ति एलन मस्क से भी अधिक है.

नई दिल्ली: हमारी दुनिया में एलन मस्क और जेफ बेजोस सबसे अमीर आदमी हैं, वहीं सिनेमा की काल्पनिक दुनिया में कई अमीर शख्स हैं. फिलहाल, ‘डीसीयू’ और ‘एमसीयू’ सुपरहीरोज की दुनिया की मशहूर फ्रेंचाइजी हैं. दोनों के पास अमीर सुपरहीरोज हैं. बैटमैन और अक्वामैन ‘डीसी’ के अमीर शख्स हैं, वहीं आयरनमैन और प्रोफेसर एक्स मार्लववर्स के रईस हैं. मगर उनके बीच एक आदमी है, जो उनसे कहीं ज्यादा अमीर है.

किसी सुपरहीरो की अमीरी लेखक पर निर्भर करती है, जो तय करता है कि उसे किस रूप में दिखाना है. ब्रूस वेन की नेटवर्थ बीते कुछ सालों में 1 मिलियन डॉलर से 80 बिलियन डॉलर तक बताई गई है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सिनेमा में अगर सबसे अमीर सुपरहीरो की बात करें, तो वह वकांडा के राजा टीचल्ला उर्फ ब्लैक पैंथर हैं. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स ने उन्हें वकांडा के राजा के रूप में दिखाया है, जिनका वाइब्रेनियम नाम के कीमती तत्व की खान पर कब्जा है.

worlds richest superhero, richest superhero, black panther, batman, iron man, thor, elon musk net worth, tchalla black panther, world ricest man net worth

ब्लैक पैंथर से ज्यादा अमीर कोई सुपरहीरो नहीं है.

आयरन मैन से हैं काफी अमीर
फिल्म में ब्रैक पैंथर की कुल संपत्ति 43 ट्रिलियन रुपये (लगभग 500 अरब डॉलर ) से ज्यादा है, जो एलन मस्क की नेटवर्थ (397 अरब डॉलर) से कहीं ज्यादा है. कई कॉमिक बुक में टीचल्ला की नेटवर्थ 90 ट्रिलियन डॉलर आंकी गई है, जो दुनिया भर की संपत्ति से ज्यादा है. ब्लैक पैंथर मार्वल के सबसे अमीर सुपरहीरो हैं, जो एवेंजर के साथी आयरन मैन (टोनी स्टॉर्क) से काफी अमीर हैं. टोनी स्टार्क की नेटवर्थ 12.4 अरब डॉलर आंकी गई है, वहीं ‘प्रोफेसर एक्स’ की नेटवर्थ 3.5 अरब डॉलर बताई जाती है. बैटमैन की बात करें, तो उनकी नेटवर्थ 9.2 अरब डॉलर है.

सुपर विलेन भी कम नहीं
सुपर विलेन भी अमीरी के मामले में काफी इंप्रेसिव हैं. कॉमिक बुक फिल्मों के कई टॉप विलेन, हीरो से ज्यादा अमीर हैं, लेकिन कोई टीचल्ला के आसपास भी नहीं हैं. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में टीचल्ला, ब्लैक पैंथर का पद पाने वाले सबसे मशहूर शख्स हैं, जिसे वकांडा के राजा पीढ़ियों से निभा रहे हैं.

homeentertainment

दुनिया का सबसे अमीर सुपरहीरो, एलन मस्क से है ज्यादा अमीर

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment