Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

रात होते ही पैसों से भर लेते थे जेब, बाजार में रईसों की तरह उड़ाते थे 500-500 के नोट

हाइलाइट्स

श्रावस्ती में पुलिस ने मदरसे में नकली नोट छापने के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया.सभी आरोपित रात के वक्त नकली नोट लेकर बाजार में निकलते थे.

श्रावस्तीः उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के हीरदत्य नगर गीरंट थाना क्षेत्र में एक मदरसे के मौलाना सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये लोग मदरसे की आड़ में नकली नोट छापते थे. इनके पास से 35 हजार के नकली नोट और प्रिंटर सहित नकली नोट छापने का अन्य समान भी बरामद हुआ है.  इस इलाके की पुलिस व एसओजी टीम ने बुधवार को नकली नोट छापने का भंडाफोड़ करते हुए मदरसा जामिया नूरिया खातुना नीलबिया के संचालक सहित उसके साथियों को गिरफ्तार किया है.

श्रावस्ती जिले के भारत नेपाल सीमा के करीब जामिया नूरिया खातुना नीलबिया के मदरसे से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. श्रावस्ती के एसपी ने बताया के हमारी टीम को जानकारी मिली थी की मल्हीपुर थाना क्षेत्र में कुछ लोग नकली नोट देकर रात के वक्त व्यापारियों से खरीदारी करते हैं. इसकी जानकारी मिलते ही एसओजी की टीम पता लगाने में जुट गई और उसे जो सबूत मिले हैं, वो काफी हैरान करने वाले हैं. एक मदरसे का संचालक अपने साथियों की मदद से मदरसे की आड़ में नकली नोट छापता था. पुलिस टीम ने मदरसे से प्रिंटर वा 35 हजार के नकली नोट व 15 हजार के करीब असली नोट बरामद किए हैं.

इस मदरसे का संचालक नूर बाबा मदरसे में ही नकली नोट छापता था और पास में पड़ोस के बाजार में उसे रात के अंधेरे में अपने साथियों की मदद से चलाता था. जब एक व्यापारी को शक हुआ तो उसने इसकी शिकायत पुलिस से की और इलाके की पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई और उसने जो खुलासा किया है वो काफी चौंकने वाला है. पुलिस के मुताबिक जब पुलिस नूर बाबा के घर पहुंची तो नूर बाबा घर में एक चारपाई के नीचे जा छुपा. लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया अब ये अपने साथियों के साथ पुलिस हिरासत में है. मदरसे का छात्र ग़ौसुल ने बताया की इस मदरसे में नूरी बाबा हम लोगों का इम्तेहान लेते थे. पड़ोसी व्यक्ति ने बताया के हमें जानकारी मिली है की इस मदरसे के प्रबंधक नूर बाबा को उनके घर से पुलिस ने पकड़ा है ये नकली नोट छाप रहे थे. 

FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 09:10 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment