Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Movie Review: राजकुमार राव की एक और बेहतरीन फिल्म

आजकल ट्रेलर देखकर किसी फिल्म का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है. कई बार ट्रेलर इतने बेहतरीन तरीके से बनाया जाता है कि उसे देखने के बाद लगता है कि फिल्म दमदार होगी… लेकिन कई बार हम धोखा खा जाते हैं. अब अगर फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के ट्रेलर की बात करूं तो मुझे लगा था कि फिल्म दमदार नहीं होगी… आएगी और चली जाएगी, लेकिन यहां मैं गलत साबित हुआ. फिल्म देखने से पहले कोई खास उत्साह नहीं था, लेकिन जब फिल्म देखकर सिनेमाघर से बाहर आया तो फिल्म के कई पंच याद कर हंसने लगा. ‘स्त्री 2’ के बाद यह राजकुमार राव की लगातार दूसरी बेहतरीन फिल्म साबित हो सकती है, जिसमें कॉमेडी के साथ-साथ इमोशन का भी कॉम्बो देखने को मिला.

कहानी
तो चलिए सबसे पहले आपको फिल्म की कहानी के बारे में बताते हैं. कहानी का प्लॉट 90 के दशक का है, जहां विक्की (राजकुमार राव) और विद्या (तृप्ति डिमरी) ऋषिकेश में बचपन के दोस्त हैं और उनके परिवारों के बीच भी अच्छे संबंध हैं. खैर, दोनों की शादी हो जाती है और दोनों को अपने घर से वैष्णो देवी जाने को कहा जाता है, लेकिन विक्की विद्या को हनीमून के लिए गोवा ले जाता है. विक्की अपनी सुहागरात को यादगार बनाने के लिए उस रात का वीडियो बना लेता है. वापस आने के बाद दोनों वो वीडियो देखते हैं. लेकिन तभी एक घटना होती है. विक्की के घर चोरी हो जाती है, जिसमें उसकी सीडी, सीडी प्लेयर, टीवी सब कुछ चोरी हो जाता है. विक्की ये बात विद्या को नहीं बताता, क्योंकि उसे लगता है कि अगर उसने ये बात विद्या को बताई तो वो उसे छोड़कर चली जाएगी. फिर शुरू होता है फिल्म में कॉमेडी का जबरदस्त सीक्वेंस, जिसके दौरान विक्की एक मर्डर केस में भी फंस जाता है. अब क्या विक्की विद्या का वो वाला वीडियो ढूंढ पाएगा? क्या विक्की खुद को मर्डर केस में निर्दोष साबित कर पाएगा? इन सवालों के जवाब जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाकर पूरी फिल्म देखनी होगी. फिल्म की कहानीन काफी दमदार है और इसमनें नयापन भी है. कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म आपको कहीं बोर नहीं होने देगी.

रोचक क्या है?
फिल्म में 4 दिलचस्प चीजें हैं, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकती हैं. सबसे पहले तो आपको विक्की की बहन के किरदार में मल्लिका शेरावत नजर आएंगी, जो सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. साथ ही शहनाज गिल भी फिल्म में कैमियो करती नजर आएंगी. इस फिल्म में एक गाना है ‘सजना वे सजना’ जो शहनाज पर फिल्माया गया है. इसके अलावा ‘स्त्री 2’ के बाद एक बार फिर इस फिल्म में आपको भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का एक गाना सुनने को मिलेगा, जिसके बोल हैं ‘चुम्मा’. सरप्राइज ये है कि वो इस फिल्म में राजकुमार और तृप्ति डिमरी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं और फिल्म की आखिरी दिलचस्प बात है फिल्म के एक गाने में दलेर मेहंदी को परफॉर्म करते देखना, वो भी अपने गाने ‘ना ना ना रे’ पर.

डायरेक्शन और म्यूजिक
राज शांडिल्य ने फिल्म जिस तरह का निर्देशन किया है, वो वाकई काबिले तारीफ है. उन्होंने शानदार तरीके से 90 के दशक को शूट किया है. उन्होंने हर एक चीज पर बारिकियों से नजर रखा है चाहे वो कॉस्ट्यूम की बात हो या फिर लोकेशन की या फिर स्टार कास्ट के लुक की. फिल्म देखते वक्त आप 90 के दशक में घूसते चले जाएंगे. फिल्म की स्पीड पर काफी ध्यान रखा गया है, चाहे फिल्म का फर्स्ट हाफ हो या फिर सेकंड हाफ दोनों ही जबरदस्त है और कॉमेडी के पंच तो इतने शानदार हैं कि आप न चाहते हुए भी हंस पड़ेंगे. वहीं, म्यूजिक में तो सचिन-जिगर ने क्या कमाल की कलाकारी दिखाई है. फिल्म भले ही लगभग गाने पुराने हों लेकिन उसे इस तरह रीक्रिएट किया गया है, जो अच्छे तो लगते हैं सुनने में, वहीं गाने के ऑरिजनल ट्रैक की शुद्धता को भी बरकरार रखा गया है.

कमियां
जब भी कोई अच्छी फिल्म बनती है तो उसमें कोई न कोई कमियां जरूर होती है. ऐसा इस फिल्म के साथ भी है. फिल्म में कुछ सीन ऐसे हैं, जिनकी जरूरत नहीं थी. कॉमेडी फिल्म में 10 मिनट के लिए जबरन ‘स्त्री’ को लेकर आना और उसी हॉरर बनाना. वो भी कब्रिस्तान में लाल जोड़े में ‘स्त्री’ जैसी भूतनी का आना कुछ पचता नहीं है. हां, हंसी जरूर आती है लेकिन मुझे नहीं लगता है इस सीन की जरूरत इस फिल्म में कहीं थी.

देखें या न देखें?
फिल्म अच्छी है, मनोरंजक है. आप एक बार इस फिल्म को जरूर देखना चाहेंगे क्योंकि 97 प्रतिशत यह फिल्म पारिवारिक है और 3 प्रतिशत जो है वो आप परिवार के साथ थोड़ा मैनेज कर सकते हैं. फिल्म में किसी तरह की गंदगी नहीं है, जिसे आप अवॉइड करना चाहेंगे. सिनेमाघर जाइए, देखिए और हंसते हुए वापस घर लौट आइए.

रेटिंग
मेरी ओर से राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ को 3.5 स्टार.

डिटेल्ड रेटिंग

कहानी :
स्क्रिनप्ल :
डायरेक्शन :
संगीत :

Tags: Bollywood news, Film review, Rajkummar Rao

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment