Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

खांसी में दिख रहे ये लक्षण कैंसर और टीवी के हो सकते हैं संकेत! आप भी तो नहीं कर रहे यह गलती, कैसे शुरुआत में ही पहचानें

Last Updated:

सावधान हो जाइए, अगर आपको लगातार कुछ समय बाद बार-बार खांसी होती रहती है, तो डॉक्टर के मुताबिक यह गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है. इनमें कैंसर और टीवी जैसी खतरनाक बीमारियां भी शामिल हैं, तो चलिए जानते हैं छाती क…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • लगातार खांसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकती है.
  • खांसी में बलगम और खून आना टीवी का लक्षण हो सकता है.
  • सिगरेट पीने वालों में लंग कैंसर का खतरा अधिक होता है.

दरभंगा : आमतौर पर हमारे आसपास या घर में कई ऐसे सदस्य होते हैं, जिनको लगातार खांसी होती रहती है. लेकिन वे लोग लगातार नजर अंदाज कर देते हैं, कि खांसी तो होना आम बात है. वह सब ठीक है, लेकिन लगातार हफ्ते भर से ऊपर खांसी आपको हो रही है, तो इसके बहुत ही गंभीर बीमारियों के संकेत हो सकते हैं. इसको लेकर छाती के स्पेशलिस्ट क्या बताते हैं, हमें खांसी को लेकर क्या सावधानियां बरतनी चाहिए. उनका क्या मानना है किस प्रकार से आप गंभीर बीमारियों को फर्स्ट स्टेप में ही पहचान सकते हैं. चलिए जानते हैं

छोटे बच्चों में इस बीमारी के रहते हैं चांस
अपोलो मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल कोलकाता से आए डॉक्टर अरिंदम मुखर्जी बतातें हैं, कि वैसे तो खांसी से कई सारी बीमारियों का संबंध है . यदि आप बोलें तो सबसे बड़ी बीमारी जो खांसी से संबंधित है वो हैजमा है, जिसे आम बोलचाल की भाषा में लोग दम्मा कहते हैं . यह बीमारी थोड़ी सी खांसी से शुरू होती है और लंबे समय तक खांसी चलती है और हर महीने में एक बार खांसी की बीमारी हो जाती है. छोटे बच्चों में इसको होने का ज्यादा चांस होता है . वैसे आदमी जो पहले सिगरेट पी रहे थे या अभी भी पी रहे हैं उनको यदि खांसी हो जाती है, तो लंग कैंसर का भी संकेत हो सकता है . उनको यदि लंबे समय तक खांसी होती है तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अच्छे डॉक्टर से दिखाना बहुत जरूरी होता है . ऐसे में कभी-कभी सीटी स्कैन भी करना पड़ सकता है .

खांसी के हो सकते हैं ये गंभीर परिणाम
आगे वे बताते हैं, कि इन दोनों बीमारियों को छोड़कर एक और भी बहुत ही गंभीर बीमारी है, जो पूरे भारतवर्ष में है. टीवी की बीमारी,  कोई भी व्यक्ति लगातार दो हफ्तों से ज्यादा यदि खांस रहा है तो उसे टीवी होने के चांसेस बहुत ज्यादा हैं . उसके भी कुछ लक्षण होते हैं. जैसे कि यदि आपकी खांसी में बलगम निकल रहा है, और वह पीला है, व उसमें खून आ रहा है तो यह बहुत ही गंभीर बीमारी का संकेत है . ऐसे में उस व्यक्ति को टीवी हो सकती है या निमोनिया हो सकता है . यदि खून आ रहा है तो आपको टीवी हो सकती है या ट्यूमर भी हो सकता है . आगे वे कहते हैं, यह खांसी की सारी गंभीर बीमारियों का संकेत है. यदि कोई भी खांसी एक हफ्ते से ज्यादा चल रही है, और कम नहीं हो रही है, रात में सोने नहीं दे रही है या फिर बात करते-करते खांसी आ जा रही है, तो उसका इलाज करना बहुत जरूरी हो जाता है .

homelifestyle

खांसी में दिख रहे ये लक्षण कैंसर के हो सकते हैं संकेत! आप तो नहीं कर रहे गलती!

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment