[ad_1]
02
![यहां सुहागराती पान खाने वालों की लगती है लंबी लाइन, अमृत के समान है स्वाद यहां सुहागराती पान खाने वालों की लगती है लंबी लाइन, अमृत के समान है स्वाद](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/HYP_4895615_img_20250105_001153_watermark_05012025_001502_3.jpg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
जिस प्रकार यहां पर हर वर्ग और उम्र के लोग पहुंचते हैं. ऐसे में उनके स्वाद का विशेष ख्याल रखा जाता है. यहां पर 20 रुपए से लेकर 100 रुपए तक का पान मिलता है. बता दें कि यहां पान के शौकीनों की भीड़ लगी रहती है. यहां 10 मसालों से भरपूर अनोखा पान तैयार किया जाता है. पान में काजू, किशमिश, बादाम, महुआ फूल, चमनवहार, गूलकन, चेरी, पासपास, तुलसीखजूर से बनी पान खाने हर रोज ग्राहकों की लंबी भीड़ लगती है. वहीं, प्रतिदिन 500 पीस पान बिकते हैं. यहां 20 रुपए से लेकर 100 रुपए तक का पान मिलता है.
[ad_2]
Source link